पालीcrime newspali police newsrajasthanराजस्थान

मंदिर के ठहरे साधु ने महंत पर किया प्राणघातक हमला

  • श्वान साथ रखने की बात पर उलाहना दिया तो नाराज हो गया

पाली. धारदार हथियार से हुए प्राणघातक हमले में मंदिर के महंत गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर साधु रात को मंदिर में ठहरा था। सुबह श्वान साथ रखने की बात को लेकर महंत ने उलाहना दिया तो साधु ने नाराज होकर हमला कर दिया।

पुलिस के अनुसार रात को गणेश मंदिर पहुंचे साधु भवानीशंकर पुत्र मथुराराम ने विश्राम का स्थान मांगा था। इस पर मंदिर महंत सुरेश गिरी ने उसे भोजन करवा कर मंदिर में आसरा दिया। अलसुबह मंदिर में टहलने के दौरान महंत ने नागा साधु को उसके साथ दो श्वान होने पर टोका तो साधु आवेश में आकर नाराज हो गया। गुस्से में उसने धारदार हथियार से वार कर महंत को घायल कर दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा महंत को अस्पताल में भर्ती करवाया। बाद में आरोपी साधु को पुलिस ने तलाश कर गिरफ्तार कर लिया।

https://tinyurl.com/ykhfhm9h … एसीबी की नजर में आने के बाद भी आखिर किसकी शह पर चल रही हाईवे की चौथ वसूली – दो माह में ही दो बार जयपुर एसीबी तक पहुंचा मामला … जानिए विस्तृत समाचार…

हथियार देख लोग डर गए तो भाग निकला
वारदात के दौरान हमला कर भाग रहे साधु को पकडऩे का प्रयास भी किया गया, लेकिन उसके पास हथियार देख लोग डर गए। इससे उसे फरार होने में आसानी रही। बाद में पुलिस ने विशेष टीम गठित कर उसकी तलाश शुरू की। अभय कमांड के सीसी टीवी कैमरे के सहयोग से साधु को नया गांव रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।

https://tinyurl.com/hcwwzcp7 … हाईवे पर अवैध वसूली कर रहे परिवहन निरीक्षक- ट्रकों को रूकवा कर वसूल रहे पांच-पांच सौ रुपए- सिरोही में तैनात निरीक्षक पर एसीबी जयपुर में मामला दर्ज … जानिए विस्तृत समाचार…

अन्य मामलों में जेल काट चुका है
पुलिस के अनुसार आरोपी साधु पर पहले भी मामले दर्ज हो रखे हैं। वह रामदेवरा से पैदल चलकर पाली आया था। रात को मंदिर में रूका तथा हमला कर दिया। इससे पहले जोधपुर में भी इसका किसी के साथ विवाद हो चुका था। करीब दस साल पहले बारा के नाहरगढ़ में छेड़छाड़ मामले में एक माह की जेल काट चुका है। हाल ही में दो वर्ष पहले किशनगंज में मारपीट मामले में जेल गया था। ग्यारह माह की जेल काट कर हाल ही में बाहर आया था।
https://tinyurl.com/2wvdn8kk … मौन स्वीकृति से शराब ठेकों में चल रहे अवैध बाड़े – बड़ा सवाल यही कि ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए आखिर आंखें मूंद रखी है तो क्यों … जानिए विस्तृत समाचार…

https://tinyurl.com/49mx58e3 … जिले में शराब की पौने दो सौ दुकानें हैं स्वीकृत और अवैध पांच सौ पार- जिम्मेदारों की सरपरस्ती में गोदामों में चल रही शराब की अवैध दुकानें  … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button