crime newsjalorerajasthanजालोरराजस्थान
लग्जरी वाहन में करीब सात लाख रुपए लेकर घूम रहे हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा

- आंध्रपदेश नम्बर का वाहन लेकर मध्यरात्रि को भीनमाल में घूम रहा था
जालोर. आंध्रप्रदेश पासिंग लग्जरी वाहन लेकर भीनमाल में घूम रहे हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके वह मध्यरात्रि को संदिग्धावस्था में घूम रहा था। उसके पास से करीब सात लाख रुपए नकदी बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने बताया कि भीनमाल में थानाअधिकारी दुलीचंद गुर्जर के नेतृत्व में उप निरीक्षक जगतसिंह मय जाब्ता ने रात्रिकालीन गश्त के दौरान कार्रवाई की। भीनमाल शहर में अम्बेडकर सर्किल पर एक लग्जरी वाहन एपी 39 बीए 1008 का चालक रात्रि करीब एक बजे संदिग्ध हालात में घूम रहा था। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब देने के बजाय पुलिस से उलझने लगा। इस पर पुलिस ने चालक पांथेड़ी (सायला-जालोर) निवासी नरपतसिंह पुत्र हड़मत सिंह पुरोहित को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से 6 लाख 91000 रुपए नकदी मिली। इस बारे में भीर वह कोई ज्ञजवाब नहीं दे पाया, जिस पर पुलिस ने नकदी व वाहन जब्त कर लिए। गिरफ्तार आरोपी नरपतसिंह पुलिस थाना सायला का हिस्ट्रीशीटर है। उससे बरामद इस राशि के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।