crime newsjalorerajasthanजालोरराजस्थान
मकान में चला रहे देसी शराब की दुकान
- लाइसेंसी दुकानों से माल लाकर मकानों में बेच रहे
- आबकारी निरोधक दल की कार्रवाई में बड़ी खेप बरामद
भीनमाल (जालोर). शराब बेचने के लिए आबकारी महकमे (EXCISE DEPARTMENT) से लाइसेंस लेना होता है, लेकिन यहां मकान में ही दुकान संचालित हो रही है। मामला गोलवाड़ा (bhinmal) गांव का है। आबकारी निरोधक दल ने कार्रवाई कर मकान से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। माना जा रहा है कि शराब की दुकान से माल लाकर मकान में अवैध रूप से बेचा जा रहा था।
मकान में मिली 15 कर्टन शराब
जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दशोरा ने बताया कि आबकारी निरोधक दल ने गोलवाड़ा गांव में कार्रवाई कर एक मकान में रखी शराब की खेप जब्त की है। मकान में 15 कर्टन में भरे 720 पव्वे बरामद किए गए। इसकी अनुमानित कीमत करीब 28 हजार रुपए आंकी गई है।
आरोपी मकान मालिक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई में मकान मालिक घेवाराम पुत्र प्रभाराम को आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। न्यायालय में पेश करने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी जगदीशराम बिश्नोई, लखमाराम, शैतानसिंह, सोहनलाल, खींयाराम आदि जाब्ता साथ रहा।#jalore /bhinmal.country liquor shop in the house