मजदूरों के बीच मची पानी की रार, फेंका तेजाब, दो झुलसे
काम के दौरान पानी का बंटवारा करने की बात पर हुआ झगड़ा
पाली. काम के दौरान पानी कम होने से बंटवारा करने की बात आई तो मजदूरों में रार हो गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक मजदूर ने तेजाब फेंक दिया। हादसे में दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।
जानकारी के अनुसार मंडिया रोड स्थित एक फैक्ट्री में प्लास्टर व मार्बल फिटिंग का काम चल रहा था। इस दौरान दोनों ओर के मजदूरों में पानी के उपयोग को लेकर झगड़ा हो गया। आवेश में आकर एक मजदूर ने तेजाब से भरी बोतल दोनों जनों पर फेंक दी। इससे वे दोनों मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए बांगड़ अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया।
दोनों भाई झुलसे
पुलिस के अनुसार नागौर जिले के बोरावड़ (मकराना) हाल पाली में टैगोर नगर निवासी मोहम्मद इलियास व मोहम्मद इम्तियाज पुत्र मोहम्मद इब्राहिम झुलस गए। इनका उपचार चल रहा है। तेजाब फेंकने वाले युवक की तलाश जारी हैं। झुलसे मजदूर आपस में भाई है।
इस तरह बढ़ा विवाद
मामले को लेकर मोहम्मद आदिल ने बताया कि वे लोग फैक्ट्री में मार्बल फिटिंग का काम करते हैं तथा दूसरे युवक प्लास्टर का काम करते हैं। रविवार सुबह लाइट नहीं होने से पानी नहीं भरा जा सका। एक ड्रम में पानी भरा हुआ था। जिसका उपयोग हम मार्बल फिटिंग के काम में कर रहे थे। इतने में प्लास्टर करने वाला युवक आया और पानी लेने पर ऐतराज जताया। कहा कि इसका प्लास्टर करने में उपयोग लेना हैं। फिटिंग करने वालों ने पानी को आपस मेकं बांटने की बात कही तो वह गुस्सा गया तथा कांच की बोतल से हमला किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया। इस पर वह बाहर से तेजाब की बोतल ले आया तथा उन पर फेंक दी।#Water raged between laborers, acid thrown, two scorched in pali