
- मजदूर संगठनों ने नारेबाजी के साथ निकाली रैली, सम्मेलन में उठी समस्या समाधान की मांग
सुमेरपुर (पाली). शहर में मजदूर संगठनों ने सम्मेलन आयोजित कर विभिन्न मांगों के समर्थन में रैली निकाली। मजदूरों ने हम्माल बोर्ड के गठन एवं सामाजिक सुरक्षा दिए जाने की पूरजोर मांग रखी। मजदूरों ने बताया कि खुले बाजार में काम करने वाले मजदूर सामाजिक सुरक्षा से वंचित है।
इस दौरान विधायक जोराराम कुमावत ने कहा कि सुमेरपुर व्यवसायिक शहर तथा यहां का व्यवसाय मजदूरों के सहयोग से चलता हैं। उनके बिना व्यापारिक वृद्धि संभव नहीं है। मजदूर हितों के लिए सभी को एकजुट रहने का आह्वान किया। सम्मलन भुरिया बाबा मजदूर संगठन और हम्माल मजदूर यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस दौरान मजदूर हितेषी मंच अध्यक्ष भंवरसिंह चौधरी ने कहा कि हम्माल मजदूरों की ओर से बोर्ड गठन की मांग की जा रही है जो वाजिब है। खुले बाजार में व्यापारियों के यहां काम करने वाले मजदूरों की किसी भी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा नहीं हैं। यह सरकार की जवाबदेही है। कोटड़ा आदिवासी संस्थान के सरफराज शेख ने कहा कि आज सभी एक साथ मिलकर मजदूरों के मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं, जो अच्छा संकेत हैं। बढ़ती मंहगाई के साथ हम्माल मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने की व्यापार संघ से मांग की। नगरपालिका उपाध्यक्ष चर्तुभुज शर्मा ने कहा कि नगरपालिका की ओर से प्रवासी श्रमिकों के लिए सभी तरह की आवास, पानी, शौचालय व चौखटी की व्यवस्था करवाई गई है। अन्य कोई समस्या हो तो एकजुटता से कार्य कर राहत पहुंचाई जाएगी।
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
सम्मेलन में सभी वर्ग के मजदूरों ने मिलकर भाग लिया। इस दौरान विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए सुझाव रखे गए। इसके बाद सभी श्रमिकों व संगठन पदाधिकारियों ने मुख्य बाजार से रैली निकाली तथा नारे लगाते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचे। यहां अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल को ज्ञापन सौंपा।
सम्मेलन में की शिरकत
सम्मेलन में विभिन्न संगठनों ने शिरकत की। इस दौरान आदिवासी विकास मंच के संयोजक बाबूलाल गमार, पूनाराम विश्नोई, जीवाराम परमार, सोहनलाल मेघवाल, रमेश कुमार, लालाराम गरासिया, व्यापार संघ अध्यक्ष विनोद मेहता, लॉयन्स क्लब हिल्स अध्यक्ष पंकजराज मेवाड़ा, सम्पत मेवाड़ा, कानूनी सलाहार एडवोकेट शंकरलाल मीणा, हम्माल मजदूर यूनियन संरक्षक महिपाल सिंह राजपुरोहित, पार्षद खूबचन्द खत्री, पूनमसिंह परमार, फूलाराम सुथार, नरेश माली समेत कई लोग मौजूद रहे। सम्मेलन की अगुवाई श्रमिक सहायता एवं संदर्भ केन्द्र समन्वयक मुकेश योगी ने की। सोहनलाल गरासिया, दिलीप कुमार गरासिया व दानवीर कुमार ने सहयोग किया।#Sumerpur (Pali). In the city, trade unions organized a conference and took out a rally in support of various demands.