सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

मजदूर वर्ग को जलसंकट झेलने की मजबूरी

  • भीषण गर्मी में भी चार दिन में केवल पंद्रह मिनट आपूर्ति
    सिरोही. यह जिला मुख्यालय है, लेकिन व्यवस्था बद से बदतर। शहर के कई मोहल्लों में भीषण गर्मी में जल संकट गहरा चुका है। मजदूरी वर्ग यह जल संकट झेलने को मजबूर है। बताया जा रहा है कि चार दिन में एक बार जलापूर्ति हो रही है, लेकिन घर तक केवल पंद्रह से बीस मिनट ही पानी मिल पाता है। लोगों ने आरोप लगाया कि जलदायकर्मी की मनमानी के कारण लोग जलसंकट झेलने को मजबूर है। पिछले लम्बे समय से शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। लोगों ने मांग रखी कि जलदायकर्मी को समय अनुसार निर्धारित मात्रा में जलापूर्ति सुचारू रखने को लेकर पाबंद किया जाए। साथ ही ज्यादा दबाव से आपूर्ति देना सुनिश्चित करे, ताकि अंतिम छोर तक पानी पहुंच सके।

https://rajasthandeep.com/?p=3303 … देसी जुगाड़ से बाहर निकला बोरवेल में फंसा बालक- एक बार फिर काम आया मादाराम का जुगाड़, सावचेती से करना होता है रेस्क्यू … VIDEO जानिए विस्तृत समाचार… 

इसलिए आ रही समस्या
शहर में दक्षिणी मेघवालवास के गली संख्या-तीन में स्थिति लम्बे समय से गंभीर बनी हुई है। मोहल्ले के बाशिंदें बताते हैं कि गली की पाइप लाइन मुख्य लाइन से करीब तीन फीट ऊपर है। साथ ही कम दबाव के साथ जलापूर्ति हो रही है। इस स्थिति में आपूर्ति के समय पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पा रहा।

https://rajasthandeep.com/?p=3297 … कुंवारा है और दो बेटियों की सगाई कर आया- समधी से पैसे ऐंठे, मामला खुला तो लोगों ने बांधकर पीटा … जानिए विस्तृत समाचार… 

रोष जताया, सख्त कार्रवाई की मांग
जलसंकट से परेशान लोग गुरुवार को एकत्र हुए तथा रोष जताते हुए अधिकारियों को ज्ञापन दिया। मामले में बेपरवाह कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। मोहल्ले के बाशिंदों ने बताया कि जलदायकर्मी की मनमानी के कारण समस्या गहरा गई है। मोबाइल पर जानकारी चाहने के बावजूद कोई जवाब तक नहीं मिल रहा।#sirohi. The compulsion of the working class to bear the water crisis

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button