- जलापूर्ति में मनमर्जी चला रहे कर्मचारी
- भीषण गर्मी में प्यास बुझाने का कोई विकल्प नहीं
सिरोही. आसमान से बरसती आग के बावजूद लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। जलापूर्ति में कर्मचारियों की मनमर्जी हावी है। शहर के बड़े इलाकों में से शुमार मोचीवाड़ा के हाल इन दिनों ऐसे ही है। यहां लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं। एकांतरे सप्लाई के तहत बुधवार को सुबह पानी मिलना था, लेकिन नहीं मिला। पता चला कर्मचारी ने वॉल्व मरम्मत के लिए भेजा है। अब मरम्मत होकर आएगा तब ही पानी मिल सकेगा। अधिकारी भी इस ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे।#sirohi-Employees running arbitrarily in water supply
इलाके में तीन दिन से नहीं मिल रहा पानी
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जलापूर्ति का समय था, लेकिन नहीं हो पाई। लगातार दूसरे दिन गुरुवार सुबह भी मोचीवाड़ा में पानी की सप्लाई नहीं हुई। नलों से पानी टपकने का लम्बा इंतजार करने के बाद कम से कम पीने का पानी जुटाने के लिए हाथों में बाल्टियां और बर्तन थामे इधर-उधर भटकते नजर आए।
फिर भी पानी नहीं मिल पाया
इस सम्बंध में मोहल्ले के एक युवक ने बुधवार को सप्लाई नहीं होने पर जलदाय विभाग के जेईएन उत्तमकुमार से मोबाइल पर सम्पर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद विभाग के एक अन्य अधिकारी जेएल गुप्ता से बात की गई। उन्होंने एईएन से बात की तथा एईएन ने लाइनमैन से जानकारी जुटाई। तुर्रा यह कि बातचीत के इस दौर के बाद भी पानी नहीं मिल पाया।
… तो क्या हर बार वॉल्व खराब हो जाता है
अधिकारी बताते हैं कि लाइनमैन ने वॉल्व खराब होने की जानकारी दी। बताया कि वॉल्व दुरुस्त होते ही सप्लाई कर दी जाएगी। सोचने वाली बात है कि कई बार महीने में चार-चार बार सप्लाई नहीं होती तो क्या हर बार वॉल्व खराब हो जाता है। जलापूर्ति का समय भी घंटेभर का है, लेकिन अक्सर तीस-चालीस मिनट बाद ही पानी बंद हो जाता है।
आखिर वॉल्व के भरोसे कब तक चलेगी आपूर्ति
मोहल्लेवासी बताते हैं कि जब गुरुवार को भी सप्लाई नहीं हुई तो वापस जानकारी जुटाई गई। पता चला कि लाइनमैन ने वॉल्व निकालकर रिपेयरिंग करने के लिए शिवगंज-सुमेरपुर भेजा है। वहां से दोपहर तक आ गया तो शाम को सप्लाई होने की उम्मीद की जा सकती है अन्यथा जब भी वॉल्व आएगा तभी पानी मिल सकेगा। ऐसे में क्या यह नहीं कर सकते कि विभाग के पास अतिरिक्त रूप से कोई वॉल्व रहे या वैकल्पिक रूप से लोगों को नियमित पानी मिले ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए।
https://rajasthandeep.com/?p=4769 … पटवारी ने महिला अधिकारी को भेजे अश्लील मैसेज- पुलिस में मामला दर्ज, पटवारी निलम्बित… जानिए विस्तृत समाचार…