- भीषण गर्मी के बावजूद पानी भरने की कोई व्यवस्था नहीं
- मरीजों के मुश्किल में गुजर रहे दिन व परेशानी से कट रही रातें
सिरोही. राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल (sirohi dostrict hospital) में भर्ती मरीजों के लिए कूलर में पानी भरने की व्यवस्था मासूमों के जिम्मे आ गई है। भीषण गर्मी और हीट वेव से बचने के लिए यहां कूलर लगाए तो हैं, लेकिन पानी भरने के लिए कार्मिक नहीं लगाए। लिहाजा मरीजों के साथ आने वाले मासूमों से पानी भरवाने का काम कराया जा रहा है। शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े बारह ऑर्थोपेडिक वार्ड में यहीं स्थिति दिखी। इस सम्बंध में वार्ड में मौजूद नर्सिंगकर्मी से पूछा गया तो जवाब मिला कि बच्चे पानी नहीं भरेंगे तो क्या हम भरेंगे।#Despite the scorching heat there is no arrangement to fill water in sirohi district hospital
मरीज के बच्चों को लगाया काम पर
भीषण गर्मी व हीटवेव से बचाव के लिए ऑर्थोपेडिक वार्ड में दो छोटे कूलर लगे हुए हैं। इनमें पानी भरने वाला कोई नहीं है। मरीजों के साथ आने वाले परिजन या बच्चों को इस काम लगाया जा रहा है। कूलर में पानी खत्म हो गया तो भरेगा कौन। कर्मचारी नहीं होने से सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने आ रहे मरीज पानी भरने का कार्य करने को भी मजबूर है।#sirohi district hospital. Installed coolers to avoid extreme heat and heat waves but did not employ personnel to fill water.
शीतल हवा खानी है तो पानी भरना पड़ेगा
जिला अस्पताल में मासूम को काम पर लगे देखा तो नर्सिंगकर्मी से पूछताछ की गई। सीधा सा जवाब मिला कूलर की शीतल हवा खानी है तो पानी भरना पड़ेगा। हम लोग कूलरों में पानी भरने के लिए नहीं बैठे हैं। मरीज के साथ आने वाले परिजन व उनके बच्चों का ही यह काम है। नर्सिंगकर्मी ने बताया कि यहां तो हमारा काम करने के लिए भी कोई कर्मचारी नहीं है तो कूलर में पानी भरने वाला कहां से आएगा।
जलसंकट झेल रहे मरीजों को नहीं मिली राहत
जिला अस्पताल की स्थिति दिनोंदिन बिगड़ रही है। जलसंकट झेल रहे मरीजों को भी अभी राहत नहीं मिली है। अस्पताल परिसर में एकमात्र प्याऊ पर एक नल से पानी लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। मरीज व उनके परिजनों को कतारों में खड़े रहते हुए पानी की बोतल भरने का जुगाड़ करते आसानी से देख सकते हैं।
https://shorturl.at/iDLR8 … बाहरी एजेंसियों को मिल रहे इनपुट और लोकल पुलिस नींद में – मुम्बई पुलिस ने पकड़ी नशे की फैक्ट्री, मिली सौ करोड़ की ड्रग्स-जिम्मेदारी तय हो तो टूट सकती है ड्रग माफिया की कमर … जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/y9eyvzjx … पुलिस नहीं चला रही डंडे इसलिए नदी-नालों में चल रहे अड्डे- सख्ती नहीं होने से आबूरोड में अर्से से चल रहा जुआ-सट्टा …जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5790 … जिला अस्पताल में भर्ती मरीज की उपचार नहीं मिलने से मौत, परिजनों का आरोप नशे की हालत में गपशप करते रहे डॉक्टर ने बरती लापरवाही … जानिए विस्तृत समाचार…