- नगर पालिका की बजट बैठक में परस्पर दिखा सामंजस्य
पिण्डवाड़ा (सिरोही). नगर पालिका की बजट बैठक में परस्पर सामंजस्य दिखा। यही कारण रहा कि महज तीन मिनट में ही करीब साठ करोड़ का बजट पारित किया गया। पार्षदों ने शहर हित में एकजुटता बनाए रखने का आग्रह किया। बजट बैठक अम्बेडकर भवन में पालिकाध्यक्ष जितेन्द्रकुमार प्रतापत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। अधिशाषी अधिकारी दीपिका वीरवाल ने सदन के समक्ष बजट पेश किया। सदस्यों ने सर्वसम्मति से 59 करोड़ 16 लाख का बजट ध्वनिमत से पारित किया।
खेल प्रतियोगिताओं के लिए भी करेंगे प्रावधान
बैठक केे दौरान पार्षद संजय गर्ग ने पालिका की ओर से प्रति वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन की मांग रखी। इस पर अधिशाषी अधिकारी ने आगामी बजट सत्र में खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए भी बजट प्रावधान करवाने का भरोसा दिलाया।
बजट में किए कई प्रावधान
बैठक में अधिशाषी अधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के संशोधन बजट एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 के वार्षिक बजट का वाचन किया। लेखा शाखा प्रभारी भरत पुरोहित ने इसका अनुमोदन करते हुए बताया कि सड़क, नाली, सौन्दर्यन, नए बिजली पोल, नए वाहन क्रय एवं अन्य विभिन्न कार्यों के लिए इसमें प्रावधान किए गए हैं। बजट ध्वनिमत से पारित किया गया।
… ताकि चहुंमुखी विकास हो
इस दौरान पार्षद अचलसिंह बालिया ने सदन के समक्ष प्रशासन शहरों के संग शिविर में पेडिंग पत्रावलियों का जल्द से जल्द निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने का आग्रह किया। पार्षद लतीफ खां ने सदन के समक्ष एकजुटता के साथ नगरहित के कार्य करने की अपील की। पालिकाध्यक्ष ने एकजुटता से नगर विकास में सहयोग देने को कहा, ताकि नगर का चहुमुंखी विकास हो सके।
इनकी रही उपस्थिति
बजट बैठक में उपाध्यक्ष चेलाराम देवासी, प्रकाशकुमार मीणा, सुरेश मेवाड़ा, टीना देवी, परबतसिंह काबावत, देवीबाई, शंकरलाल घांची, पूर्णिमा देवी, कैलाशकुमार रावल, नीरू देवी, छगनलाल टांक, संजय गर्ग, चम्पत मेवाड़ा, नीता चौहान, जगदीशकुमार, अरविंदकुमार, मनोनीत सदस्य नरेन्द्रसिंह डाबी, भैराराम मेघवाल, मोहनलाल वाल्मीकी, दिलीपकुमार, कार्मिक करणसिंह चारण, भवानीसिंह देवल, माणकलाल चंदेल आदि उपस्थित थे।#Pindwara/sirohi. In just three minutes, the budget of 60 crores was passed by voice vote