
- आशापुरा टेकरी पर गरबा नृत्य, 1500 मातृशक्ति का सम्मान
सिरोही. नवरात्र महोत्सव के अंतिम दिन शहर के आशापुरा टेकरी पर ट्रस्ट की ओर से 1500 मातृशक्ति को सम्मानित किया गया। इस दौरान युवतियों ने गरबा नृत्य भी किया। महोत्सव के दौरान भामाशाहों की ओर से पुरस्कार वितरण किया गया। इस दाँरान देर रात तक डांडिया रास भी चलता रहा।
आशापुरा टेकरी ट्रस्ट के सहसचिव प्रकाश बी माली ने बताया कि समारोह में प्रतिदिन नृत्य करने वाली युवतियों को पुरस्कृत किया गया। एएसपी किशोरसिंह, प्रभुदयाल धानिया, एसडीएम हरिसिंह देवल, सीएमएचओ डॉ.दिनेशकुमार खराड़ी, शांतिलाल माली, कानाराम माली, अध्यक्ष छोगाराम माली, कोषाध्यक्ष गोमाराम माली, सचिव चंद्रप्रकाश दवे समेत कई लोग मौजूद रहे।



