
- सिरोही में पहले राउण्ड से ही बढ़त लेते गए भाजपा प्रत्याशी
सिरोही. भाजपा के लिए मानों प्रारंभ ही प्रचंड रहा, जिसे थामने वाला कोई नहीं था। सिरोही व पिण्डवाड़ा सीट पर पहले से ही बढ़त नजर आई, जो अंतिम समय तक जारी रही। सिरोही सीट पर तो जीत का अंतर हर राउण्ड के साथ लगभग बढ़ता गया। रेवदर सीट, जिस पर कांग्रेस ने कब्जा किया वह भी अंतिम दौर तक भाजपा-कांग्रेस के बीच झूलती रही। अंतिम समय में यह सीट कांग्रेस के खाते में गई। सिरोही सीट पर भाजपा प्रत्याशी ने लगातार बढ़त बनाए रखी। विधानसभा चुनाव, 2023 को लेकर मतगणना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही के नवीन भवन हॉल में की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल व तीनों विधानसभा के पर्यवेक्षकों की मौजूदगी रही।#sirohibjp_congressnews
भोपाजी को मिले करीब सवा लाख वोट
सिरोही जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों परिणाम जारी होने के साथ ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। सिरोही से भाजपा के ओटाराम देवासी व पिंडवाडा-आबू से भाजपा के समाराम गरासिया को जीत मिली। वहीं रेवदर से मोतीलाल निर्वाचित हुए।
परिणाम के अनुसार सिरोही से भोपाजी ओटाराम देवासी को 114729 मत, पिंडवाड़ा से समाराम को 70647 मत एवं रेवदर से मोतीलाल को 93120 मत मिले।#rajasthanassemblyelection2023#sirohi constituency
गगनभेदी जयकारों के बीच निकला विजयी जुलूस
सिरोही. जिला मुख्यालय पर रविवार को तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना की गई। सुबह से ही हर राउण्ड गणना के साथ ही प्रत्याशियों एवं समर्थकों की सांसें ऊपर-नीचे होती रही। दोपहर तक स्थिति एकदम स्पष्ट हो गई। इसके बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जुलूस निकाल कर खुशियां मनाई।
गांवों में भी उल्लास रहा
बढ़त मिलने के साथ ही मतगणना स्थल के बाहर खड़े समर्थक उत्साह से नारेबाजी करते दिखे। गांवों में भी जगह-जगह उल्लास का माहौल बना रहा। समर्थकों ने आतिशबाजी करते हुए नारेबाजी की। ढोल-ढमाकों की आवाज पर नाच-गान किया।
https://rajasthandeep.com/?p=5214 … सिरोही का चुनावी रण: मेडिकल सुविधा में बड़े-बड़े दावों के बीच जेब कटवा रहे मरीज- दावों की पोल खोल रही धरातलीय हकीकत … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5218 … कांग्रेस प्रत्याशी की सभा में मचा हंगामा, वाहन के बैनर भी फाड़े- लगे मोदी-मोदी के नारे तो प्रत्याशी ने गुंडा तक कह दिया- कुछ माह में तीन सभाएं, जिसमें भी दो में हंगामा … VIDEOजानिए विस्तृत समाचार…