
- सेलवाड़ा की मार्बल खदानों में नियम विरुद्ध खनन के आरोप
- खनन पट्टाधारकों पर आरोप और मूकदर्शक बन रहा विभाग
सिरोही. रेवदर (reodar) तहसील के सेलवाड़ा (selwara) क्षेत्र में चल रही मार्बल (marble) की खदानों में अवैध रूप से खनन करने एवं ब्लास्टिंग के आरोप लगाए गए हैं। खासकर तीन लीजधारकों पर अवैध खनन के आरोप हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी इनको बचाने की जद्दोजहद में मूकदर्शक बने हुए हैं। शायद यही कारण है कि शिकायतों के बावजूद न जो जांच हो रही है और लीज धारकों पर कार्रवाई। इस सम्बंध में जिला कलक्टर को शिकायत भेजी गई है, जिसमें तीन खनन पट्टा धारकों पर आरोप लगाया गया है। वहीं, सरकारी भूमि पर खनिज अपशिष्ट डाले जाने का भी आरोप है।
नियमों का उल्लंघन कर रहे पट्टाधारक
शिकायत में आरोप है कि सेलवाड़ा क्षेत्र में चल रही मार्बल की खदानों में अवैध ब्लास्टिंग व निर्धारित से बाहर क्षेत्र में खनन किया जा रहा है। ज्ञापन में खनन पट्टा धारक ओम माइंस एंड मिनरल्स, योगेश गुप्ता व सीमा अग्रवाल के खिलाफ नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। उधर, खदानों में अवैध खनन एवं नियम विरुद्ध तरीके से अपशिष्ट डाले जाने की अक्सर शिकायतें आ रही है, लेकिन खनिज विभाग मूकदर्शक बना हुआ है।
सरकारी सम्पति को भी पहुंच रहा नुकसान
जिला कलक्टर को भेजे ज्ञापन में स्पष्ट बताया गया है कि सेलवाड़ा में चल रही माइंसों में अवैध रूप से कार्य किया जा रहा है। निर्धारित क्षेत्र से बाहर जाकर अवैध खनन एवं अवैध ब्लास्टिंग की जा रही है। इससे पर्यावरणीय संतुलन गड़बड़ाने का भी अंदेशा जताया है। माइंस से निकलने वाला अपशिष्ट व मलबा सरकारी भूमि पर डालकर सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। मामले में दोषी खनन पट्टा धारकों पर कार्रवाई की मांग की है।



