crime newsrajasthansirohiमाउंट आबूराजस्थानसिरोही

माउंट आबू में टोल नाके पर उलझे पर्यटक, बीच सड़क पर मारपीट

  • आबू की आबोहवा में घूमने आए पर्यटकों ने खाई हवालात की हवा, तीन महिलाओं समेत सात गिरफ्तार

नोट: ऐज रेस्ट्रीक्टेड वीडियो होने के कारण इसे देखने के लिए आप इस लिंक के जरिए यू टयूब पर जाए https://www.youtube.com/watch?v=JldfrRmsLcE

माउंट आबू (सिरोही). पर्वतीय पर्यटन स्थल पर घूमने आए पर्यटकों को टोल नाकाकर्मियों से उलझना भारी पड़ गया। लिहाजा आबू की आबोहवा में घूमने आए इन पर्यटकों को हवालात की हवा खानी पड़ी।
हुआ यूं कि शहर के प्रवेशद्वार पर स्थापित नगर पालिका के टोल नाके पर कुछ पर्यटक कर्मचारियों से उलझ गए। पर्यटकों ने टोल देने से इनकार करते हुए झगड़ा शुरू कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि ये पर्यटक गाड़ी से उतर कर टोलकर्मियों से उलझ गए। बीच सड़क पर ही परस्पर मारपीट शुरू हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शांतिभंग के आरोप में सात जनों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। टोलकर्मियों की ओर से राजकार्य में बाधा का मामला भी दर्ज करवाया गया है। उधर, पर्यटकों से झगड़ रहे टोलकर्मियों में से किसी व्यक्ति को पुलिस ने अभी गिरफ्तार नहीं किया है। आपसी झगड़े की शुरुआत कैसे और किसकी ओर से हुई यह जांच का विषय है।

https://rajasthandeep.com/?p=813 तो क्या तीन वर्षों से टोल रोड का निरीक्षण ही नहीं किया, आखिर जिम्मेदार खामोश क्यों है- तीन साल पहले कार्यरत अधिकारियों के लिख रहे हैं नम्बर, एक अधिकारी तो सेवानिवृत्त तक हो गए… जानिए विस्तृत समाचार…

इनको किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार टोल नाके पर झगड़ा कर रहे सात पर्यटकों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें गुजरात के जूनागढ़ निवासी मयूर पुत्र कालूभाई, राजकोट निवासी अमित पुत्र रतिभाई, गांधीनगर (अहमदाबाद) निवासी मुनाफ पुत्र शरीफभाई, जूनागढ़ निवासी सूरजभाई पुत्र लाखाभाई, राजकोट निवासी श्रीमती अमी पत्नी अमित नथवाणी, आबूरोड हाल मेहसाणा निवासी प्रीति पुत्री मोहनलाल व जूनागढ़ निवासी धारा खड़ीवाल पुत्री विनोदभाई शामिल है।

https://rajasthandeep.com/?p=881 उदयपुर में हवाला के डेढ़ करोड़ रुपए पकड़े, सिरोही के दो एजेंट गिरफ्तार- ब्रांच में जमा रकम को ले जा रहे थे अहमदाबाद, सीट के नीचे मिले नोटों के बंडल… जानिए विस्तृत समाचार…

अब चल रही पूछताछ
शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से जमानत पर छोड़ दिया गया। इसके बाद पुलिस ने इनको वापस हिरासत में ले लिया। अब इनसे राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में पूछताछ की जा रही है।

जांच चल रही है…
टोल नाके पर झगड़ रहे कुछ लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। टोलकर्मियों ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने का भी मामला दर्ज करवाया है, जिसमें जांच की जा रही है।
देवेंद्रसिंह कच्छवाह, थानाधिकारी, माउंट आबू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button