rajasthancrime newssirohiराजस्थानसिरोही

माउंट आबू में परस्पर टकराई पर्यटकों की कारें

  • ढलान पर हुए हादसे के बाद जाम रहा यातायात
  • गुजरात के तीन पर्यटक गंभीर रूप से घायल

माउंट आबू. शहर में आबूरोड मार्ग पर पर्यटकों की कारें परस्पर टकराई गई। आमने-सामने हुई टक्कर में गुजरात के तीन पर्यटक घायल हो गए। इनको उपचार के लिए ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। वहीं, हादसे के बाद माउंट आबू-आबृूरोड मार्ग कुछ देर के लिए जाम रहा।#MOUNT_ABU

https://rajasthandeep.com/?p=3553 … पुलिस अभी तक क्लू जुटा रही, आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं- वारदात को पखवाड़ा बीत गया और फौरी कार्रवाई दे रही शह, जिला अस्पताल के सरकारी क्वार्टर में युवती से छेड़छाड़ का मामला … जानिए विस्तृत समाचार… 

घायलों को पहुंचाया ट्रोमा सेंटर
जानकारी के अनुसार आबूरोड-माउंट आबू मार्ग पर शनिदेव मंदिर के समीप दो कार आमने सामने टकरा गई। इस दौरान यातायात अवरुद्ध हो गया। घायलों को तत्काल ही आबूरोड के तलहटी स्थित ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात सुचारू करवाया।

https://rajasthandeep.com/?p=3549 … आबूरोड से अहमदाबाद के लिए वैकल्पिक रेल लाइन की मंजूरी- आबूरोड-अम्बाजी-तारंगाहिल के लिए बिछेगी नई रेल लाइन- करीब 117 किमी के इस कार्य पर आएगी 2800 करोड़ लागत  … जानिए विस्तृत समाचार…

हादसे में इनको आई चोटें
बताया जा रहा है कि हादसे में तीन जने घायल हो गए। कार सवार मेहसाणा में कड़ी निवासी इरफान शेख पुत्र महबूब शेख के सिर पर गंभीर चोट आई है। वहीं, अहमदाबाद में पुष्पानगर निवासी कृपालसिंह पुत्र श्रीजन धारी व हनुमाननगर निवासी अमन पुत्र जगदीश शाह घायल हो गए।

https://rajasthandeep.com/?p=3543 … तो क्या अस्पताल प्रबंधन की शह पर चल रहा यह सब कुछ! – सरकारी आवास में शराब पार्टी व छेड़छाड़ मामले में अब भी मूकदर्शक, महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में भी जिम्मेदारों का शिथिल रवैया… जानिए विस्तृत समाचार…

होटल में जुआ खेलते चार गिरफ्तार
माउंट आबू.
शहर की होटल में जुआ खेल रहे चार जनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार होटल में जुआ खेल रहे जोधपुर निवासी राजकुमार भागचंदानी, मनोज हेमनानी, दीपक परिहार व भरत चंदीरमानी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इनके पास से करीब साढ़े तीन हजार रुपए जब्त किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button