राजस्थानrajasthansirohiसिरोही

माउंट आबू में मार्ग धंसने से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक

  • मरम्मत होने तक प्रशासन ने इस मार्ग पर रोकी आवाजाही
  • आवश्यक सेवाओं के अलावा रात में वाहन पूरी तरह रहेंगे बंद

सिरोही. आबूरोड से माउंट आबू जाने वाला एकमात्र मार्ग बारिश में धंस गया है। सात घूम के पास रास्ते का लगभग आधा हिस्सा बह गया। ऐसे में एहतियात के तौर पर प्रशासन ने इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है। पर्यटकों से मार्ग की मरम्मत होने तक इस मार्ग पर आवागमन नहीं करने की अपील की गई है। वहीं, रात में आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाई है।

सात घूम के पास सडक़ के बड़े हिस्से का कटाव
जानकारी के अनुसार आबूरोड से माउंट आबू जाने वाला एकमात्र रास्ता भारी बारिश में धंस गया। इससे मार्ग पर चलने वाले वाहन आमने-सामने ही रूक गए। सात घूम के पास सडक़ के बड़े हिस्से का कटाव होने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, सडक़ पर बेरिकेडिंग की गई। एहतियात के तौर पर वाहनों को एक-एक कर निकाला जा रहा है। एसडीएम अंशुप्रिया ने भी मौका-मुआयना किया। उन्होंने मरम्मत होने तक इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही रोकने की बात कही है।

नीचे से मिट्टी का कटाव
बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण सडक़ के किनारे पर कटाव हो गया था। पहाड़ी से बहकर आ रहे पानी के कारण सडक़ का कटाव धीरे-धीरे बढ़ता गया। काफी हिस्सा धंसने के बाद नीचे से मिट्टी का भी कटाव हो रहा है, जिससे पूरी सडक़ को नुकसान पहुंचने का अंदेशा बना हुआ है।

… तो हो सकता है बड़ा हादसा
उल्लेखनीय है कि माउंट आबू आवाजाही के लिए यह एकमात्र रास्ता है। अवकाश के दिनों में यहां पर्यटकों की निरंतर आवाजाही रहती है। इन दिनों बारिश के बीच त्योहारी सीजन होने से पर्यटकों की रेलमपेल लगी हुई है। ऐसे में वाहन चलते समय सडक़ धंसने पर बड़े नुकसान का अंदेशा बना हुआ है।

बसें व भारी वाहनों की आवाजाही रोकी
उपखंड अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के तहत इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया पर्यटकों व स्थानीय लोगों के हल्के वाहन यथा छोटी कारें आवाजाही कर सकेंगी। वहीं, दूध, गैस सिलेंडर, मेडिकल वाहन, किराणा सामग्री आदि का परिवहन छोटे वाहनों से किया जा सकेगा, बड़े वाहनों पर रोक रहेगी। अत्यधिक बारिश में हादसा रोकने के लिए रात साढ़े आठ बजे से सुबह छह बजे तक आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों के अलावा इस मार्ग पर अन्य सभी तरह के वाहनों का आवागमन बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button