- माउंट आबू इंटरनेशनल ट्रेल मैराथन में दिखा उत्साह
माउंट आबू (सिरोही). माउंट आबू में इंटरनेशनल ट्रेल मैराथन हुई, जिसमें छात्रों व युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। प्रतिभाओं के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए 10 व 21 किमी की मैराथन रखी गई।
आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता रविवार सुबह 6 बजे शुरू हुई। 10 किमी व 21 किमी की दौड़ में गुजरात व माउंट आबू की स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। इसमें सिरोही से जमीर अहमद ने शिरकत की। वे सिरोही से एकमात्र युवा रहे, जिन्होंने दस किमी की दौड़ पूर्ण की।
जमीर ने पूर्ण की दौड़
सिरोही के जमीर अहमद ने प्रतियोगिता के तहत 10 किलोमीटर की दौड़ पूर्ण की। कार्यक्रम आयोजन एलिट स्पोट्र्स एवं जिला प्रशासन व नगर परिषद के सहयोग से किया गया। दौड़ रवानगी एसडीएम कनिष्क कटारिया ने दी। इस दौरान ब्रांड प्रमोटर दिलीप पटेल, सीनियर प्रेम तारा, ज्योतिष जोनवाल आदि मौजूद रहे।#sirohi. Marathon in Mt, run from ten to 21 km