सिरोहीpoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

माता-पिता की आंखों के सामने एक-एक कर तीन बच्चों की मौत

  • अज्ञात बीमारी से जूझ रहे परिवार में तीन बच्चे अब भी बीमार
  • मौसमी बीमारियों के कहर के बीच उदासीन है स्वास्थ्य महकमा
  • पूर्व विधायक ने जिला प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

सिरोही. कालन्द्री के समीप काकेंद्रा गांव में माता-पिता के सामने ही एक-एक कर तीन बच्चों की मौत हो गई। अन्य तीन अभी बीमार ही है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर किसी ने इनकी सुध नहीं ली। ऐसे में लगता तो यही है कि मौसमी बीमारियों का कहर बना हुआ है, लेकिन इस गांव तक कोई स्वास्थ्यकर्मी पहुंचा ही नहीं। यदि ऐसा होता तो शायद इन बच्चों को समय पर उपचार मिल जाता और इनकी जान भी बच सकती थी। सीएचसी सिलदर व कालन्द्री का नजदीकी गांव होने के बाद काकेंद्रा गांव में ही ऐसी स्थिति है तो दूर दराज की ढाणियों में लोग किस हाल होंगे कहना मुश्किल है।

https://tinyurl.com/bddrjjxb … परिवहन विभाग में सुविधा शुल्क लेकर बना रहे ड्राइविंग लाइसेंस- वाहन चलाना आए या नहीं पर लाइसेंस बन सकता है- एजेंटों के जरिए पहुंच रहा मोटा पैसा … जानिए विस्तृत समाचार…

उधर, पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने प्रमुख शासन सचिव शिखर अग्रवाल को भी दूरभाष पर इस घटना से अवगत कराया। आरोप लगाया कि जिला प्रशासन की गंभीर लापरवाही से एक ही परिवार के तीन बच्चों की चार-चार दिन के अंतराल में मृत्यु हो गई। वहीं, दो बच्चे सिरोही में एवं एक बालिका में पालनपुर में भर्ती है।

https://tinyurl.com/5n7bw5sp … आधी रात को हथियार लेकर घर में घुसे चार बदमाश- वृद्ध दंपत्ति को बंधक बनाकर करीब सवा किलो सोना व सवा लाख रुपए  लूट ले गए … जानिए विस्तृत समाचार…

समुचित उपचार के अभाव में बच्चों की मौत
बच्चों की मौत अज्ञात बीमारी से होना बताया जा रहा है, लेकिन गांव के नजदीक सिलदर या कालन्द्री सीएचसी से न तो किसी अधिकारी को कॉल पहुंची और न ही बच्चों का उपचार हुआ। बताया जा रहा है कि गांव में ही कहीं पर उपचार कराया गया, लेकिन समुचित उपचार के अभाव में बच्चों की एक-एक कर मौत हो गई।

https://tinyurl.com/m2224bfx … पूर्व विधायक के आरोप: पूरा सिस्टम ही कॉलेप्स, मंडे मीटिंग में खाने आते हैं चाय-बिस्कुट – धरना-प्रदर्शन से नदारद रहे जिले के एकमात्र विधायक व जिलाध्यक्ष … जानिए विस्तृत समाचार…

पूर्व विधायक के बताने पर अलर्ट हुए अधिकारी
पूर्व विधायक संयम लोढ़ा की ओर से इस मामले की जानकारी प्रशासन तक पहुंची। तब स्वास्थ्य महकमा व जिला प्रशासन अलर्ट हुआ। इसके बाद पीडि़तों को सिरोही जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पूर्व विधायक खुद भी अस्पताल पहुंचे तथा इलाज को लेकर जानकारी ली। यहां दो बच्चों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है। बच्चों का पिता भी बीमार है। वहीं, एक बच्ची पालनपुर में उपचाररत है।
https://tinyurl.com/95jpvvax … वासा में कौडिय़ों के दाम बांट दी करोड़ों की भूमि- अवैधानिक पाए 74 पट्टों को खारिज करने की अनुशंसा- सरपंच व वीडीओ समेत अन्यों पर कार्रवाई के लिए सीईओ ने भेजा पत्र  … जानिए विस्तृत समाचार…

बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली
पूर्व विधायक ने जिला चिकित्सालय के शिशु वार्ड में भर्ती भानाराम भील के दोनों बच्चों रवि व गुडिय़ा से मुलाकात की। चिकित्सा अधिकारियों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। बच्चों की दादी से भी बातचीत की। भानाराम भील का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है। जांच रिपोर्ट में रक्त की कमी एवं प्लेटलेट कम होना बताया गया है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र महात्मा ने दोनो भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग को लेकर आश्वस्त किया।
https://tinyurl.com/45c3kbyf … कार्यकाल की अंतिम बैठक में कचौरी व कतली खाकर कमिश्नर की निंदा – आयुक्त ने बुलाया और नदारद रहे- पार्षदों ने कहा चार्ज नहीं है तो किस लिहाज से कर रहे आयुक्त पद पर काम … जानिए विस्तृत समाचार…

https://tinyurl.com/49mx58e3 … जिले में शराब की पौने दो सौ दुकानें हैं स्वीकृत और अवैध पांच सौ पार- जिम्मेदारों की सरपरस्ती में गोदामों में चल रही शराब की अवैध दुकानें  … जानिए विस्तृत समाचार…

https://tinyurl.com/w4shhbdv … शनि बदलेगा चाल, 15 नवम्बर को कुंभ राशि में होंगे मार्गी, मिलेंगे शुभ समाचार-मेष, वृषभ, मकर, कुंभ समेत अधिकतर राशियों वाले जातक शनि की इस मार्गी चाल से सफलता अर्जित करेंगे … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button