बाड़मेरcrime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

मादक पदार्थों से जहरीली होने लगी मारवाड़ की आबोहवा

  • बाहरी एजेंसियों ने पकड़ी नशे की फैक्ट्रियां तो खुला राज
  • माल सप्लाई तक की पूरी चेन पर स्थानीय एजेंसियां खाली हाथ

सिरोही. अपणायत और मान-मनुहार के लिए विख्यात राजस्थान अब मादक पदार्थों (एमडी) का हब बनता जा रहा है। इसे पुलिस, आबकारी और अन्य जांच एजेंसियों की नाकामी कहे या कुछ और पर हकीकत यही है। राजस्थान में मादक पदार्थ तैयार करने की फैक्ट्रियां पनप रही है। सिरोही और जोधपुर के बाद अब बाड़मेर के धोरों में भी मादक पदार्थों की फैक्ट्री मिल चुकी है। फैक्ट्री लगाने से लेकर कच्चा माल यहां तक पहुंचने और नशे की तैयार खेप को बाहर तक सप्लाई करने की पूरी चेन बनी हुई है। इसके बावजूद स्थानीय स्तर पर जांच एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं लग रही है।

https://shorturl.at/Vhokm … करोड़ों की संपति का मालिक निकला किराये पर रहने वाला इंस्पेक्टर – सिरोही में पोस्टेड परिवहन निरीक्षक के पास करोड़ों की सम्पदा- एसीबी की छापामार कार्रवाई में मिले कई अहम दस्तावेज … जानिए विस्तृत समाचार…

पैदल भी मुश्किल से पहुंचते हैं वहां मिली फैक्ट्री
बाड़मेर में कोटडिय़ों का तला से करीब तीन किमी दूर धोरों के बीच एक जगह ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री मिली है। यहां एमडी (ड्रग्स) बनाई जा रही थी। मुम्बई में पकड़े गए युवक से हुई पूछताछ के बाद इस फैक्ट्री की जानकारी मिली। इसके बाद डीआरआई की टीम ने यहां छापेमारी की। ढाणी रामसर थाना क्षेत्र स्थित खारा राठौड़ान से आगे है, जहां वाहन तो दूर पैदल भी मुश्किल से पहुंच सकते हैं।

https://shorturl.at/RwLQB … तो क्या इतना कमजोर हो गया पुलिस का मुखबिर तंत्र- कभी ड्रग्स की फैक्ट्री तो कभी खेत पर डोडा-पोस्त बरामदगी- सिरोही-जालोर का सीमावर्ती क्षेत्र बन रहा मादक पदार्थों का गढ़  … जानिए विस्तृत समाचार…

इनकी नाक के नीचे पनप रही अवैध फैक्ट्रियां
अपने मुखबिर तंत्र की मजबूती का दावा करने वाली पुलिस और आबकारी महकमा आखिर इन मामलों में कहां मात खा रहे हैं। अपने क्षेत्र में मादक पदार्थों की पूरी फैक्ट्री संचालित होने के बावजूद इनको भनक तक नहीं लग रही। क्या कारण है कि इनकी नाक के नीचे ही अवैध रूप पूरी मशीनरी लग जाती है एवं नशे की खेप तैयार होकर सप्लाई तक हो जाती है और इनको भनक तक नहीं लग पाती।

https://shorturl.at/jloy4 … नशे की खेप तैयार होती रही और पुलिस कहीं सोती रही- यह बड़ा सवाल कि स्थानीय जांच एजेंसियों को भनक क्यों नहीं लगी- आखिर बेपरवाही का जवाबदेह कौन … जानिए विस्तृत समाचार…

बाहरी एजेंसियों को मिल रहा इनपुट
इसे स्थानीय पुलिस व आबकारी की नाकामी ही कहा जाएगा कि एमडी (ड्रग्स) की ये सभी फैक्ट्रियां बाहरी एजेंसियों के इनपुट पर ही बंद (सीज) हुई है। डीआरआई, नारकॉटिक्स, एटीएस और क्राइम ब्रांच को मिली सूचना के आधार पर सिरोही, जोधपुर व बाड़मेर जिलों में छापामारी की गई। इन फैक्ट्रियों को लेकर स्थानीय स्तर पर पुलिस या आबकारी को कोई जानकारी तक नहीं थी।

https://shorturl.at/iDLR8 … बाहरी एजेंसियों को मिल रहे इनपुट और लोकल पुलिस नींद में – मुम्बई पुलिस ने पकड़ी नशे की फैक्ट्री, मिली सौ करोड़ की ड्रग्स-जिम्मेदारी तय हो तो टूट सकती है ड्रग माफिया की कमर … जानिए विस्तृत समाचार…

गैर जिम्मेदारी पर कार्रवाई से क्यों कतरा रहे
बीट प्रणाली के जरिए अपने इलाके में गहरे तक जानकारी रखने वाले पुलिस अधिकारियों के पास आखिर इतने बड़े नेटवर्क की सूचना क्यों नहीं थी। क्या कारण रहे कि बाहरी एजेंसियों को आकर सिरोही, जोधपुर व बाड़मेर में दबिश देनी पड़ रही है। महज कुछ ग्राम स्मैक व एमडी ड्रग्स की पुडियां जब्त कर वाहवाही लूटने वाली पुलिस यदि बेपरवाही बरत रही है तो जिम्मेदारी तय क्यों नहीं हो रही। बीट और थाना स्तर से यदि गैरजिम्मेदारी बरती जा रही है तो इन पर ठोस कार्रवाई करने में अधिकारी क्यों कतरा रहे हैं। इन सवालों के जवाब अनसुलझे ही है और सुलझ जाए तो ड्रग माफिया की कमर टूट सकती है।
https://shorturl.at/ZfILa … तो क्या शराब तस्करी की लाइन बदस्तूर जारी है- गुजरात में घुसने से पहले धर ली एक करोड़ की शराब- मावल चौकी पुलिस ने पकड़ा जयपुर पासिंग कंटेनर… जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/WiTv8 … वादे के खरे और धुन के पक्के हैं सांसद लुम्बाराम चौधरी- जिला अस्पताल का निरीक्षण कर पांच दिन में वापस आने का कहा था और वे आए भी-सांसद को अपने बीच देख लोगों ने खुशी जताई … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/qGYtw … डोडा-पोस्त तस्करी के लिए बन गए रामदेवरा जातरू – अनुमानित 71 लाख रुपए का डोडा-पोस्त जब्त-पिस्टल व कारतूस भी बरामद … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button