crime newsjalorerajasthanजालोरराजस्थान

मामूली विवाद में पड़ोसी को मारी गोली, हत्या

  • दो बच्चों को भी लगे छर्रे, घर खुलवा कर फायर किया

जालोर. भाद्राजून थाना क्षेत्र के रामा गांव में मामूली विवाद को लेकर युवक ने पड़ोसी की हत्या कर दी। दिन-दहाड़े हुई इस वारदात में आरोपी युवक ने पहले पड़ोसी का घर खुलवाया और बाद में फायर दाग दिया। दरवाजा खोलने आए दो बच्चे भी छर्रे लगने से घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। ग्रामीणों ने मृतक का शव उठाने से इनकार कर दिया तथा रोष जताते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। बताया जा रहा है कि आरोपी और मृतक युवक के घर आसपास ही है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था। जिस पर आरोपी ने नाराज होकर उसकी हत्या कर दी।

https://rajasthandeep.com/?p=2819 बैंक एटीएम काटकर चुरा ले गए लाखों की नकदी- कैमरे से बचने के लिए एक ने किया स्प्रे, फिर घुसे दूसरे आरोपी, रटूजा टोल नाके पर संदिग्ध कार कैमरे में हुई कैद… जानिए विस्तृत समाचार…

दरवाजा खोलते ही फायर दागा
पुलिस के अनुसार रामा गांव में शनिवार सुबह आपसी विवाद को लेकर श्रवणसिंह जोधा ने अपने पड़ोसी युवक भीखाराम पर हमला किया। आरोपी उसके घर पहुंचा तथा दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई। इस पर परिवार के दो बच्चे दौड़ते हुए आए तथा दरवाजा खोला। इसी दौरान आरोपी ने बंदूक से फायर दाग दिए। हमले में भीखाराम की मौत हो गई। वहीं, बंदूक के छर्रे लगने से पास खड़े दो बच्चे घायल हो गए।

https://rajasthandeep.com/?p=2812 फोरलेन किनारे साइन बोर्ड से टकराई मजदूरों से भरी जीप- हादसे में एक मजदूर की मौत, अन्य 11 जने घायल, गांव से मजदूरी के लिए आ रहे थे जिला मुख्यालय … जानिए विस्तृत समाचार…

आरोपी की सरगर्मी से चल रही तलाश
आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर भाद्राजून थाना पुलिस समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बंदूक को बरामद कर लिया तथा आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू की। उधर, गोली की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीण आरोपी की गिरफ्तारी मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया।

https://rajasthandeep.com/?p=2801 फोम की आड़ में तस्करी, हाईवे पर शराब भरा ट्रक पकड़ा – दो युवक गिरफ्तार, इसमें से एक सिरोही निवासी, अन्य राज्य की है लाखों रुपए मूल्य की यह बरामद शराब… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस ने दोनों को पाबंद भी किया था
जानकारी के अनुसार मृतक भीखाराम का दो दिन पहले मामूली बात को लेकर आरोपी श्रवणसिंह से विवाद हो गया था। यह मामला पुलिस तक पहुंचा था और पुलिस ने दोनों को पाबंद भी किया था। शनिवार सुबह भीखाराम अपने घर पर था। इस दौरान आरोपी श्रवण ने उसे गोली मार दी।

https://rajasthandeep.com/?p=2816 पेट्रोप पम्प से सेठ को नकदी देने जा रहे कर्मचारी ने करवाई लूट- कर्ज में डूबे कर्मचारी ने सेठ को चूना लगाने की रची साजिश, आरोपी गिरफ्त में आए तो उगला सच, फिर कर्मचारी धरा गया … जानिए विस्तृत समाचार…

सिरोही पुलिस की गिरफ्त में आने की सूचना
उधर, बताया जा रहा है कि आरोपी श्रवणसिंह सिरोही जिले में पालड़ी एम. थाना पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। उसके साथ एक और जने को हिरासत में लिया गया है। ये दोनों गुजरात या कहीं अन्यत्र भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए#jalore. Neighbor shot, murdered in minor dispute

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button