मामूली विवाद में पड़ोसी को मारी गोली, हत्या
- दो बच्चों को भी लगे छर्रे, घर खुलवा कर फायर किया
जालोर. भाद्राजून थाना क्षेत्र के रामा गांव में मामूली विवाद को लेकर युवक ने पड़ोसी की हत्या कर दी। दिन-दहाड़े हुई इस वारदात में आरोपी युवक ने पहले पड़ोसी का घर खुलवाया और बाद में फायर दाग दिया। दरवाजा खोलने आए दो बच्चे भी छर्रे लगने से घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। ग्रामीणों ने मृतक का शव उठाने से इनकार कर दिया तथा रोष जताते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। बताया जा रहा है कि आरोपी और मृतक युवक के घर आसपास ही है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था। जिस पर आरोपी ने नाराज होकर उसकी हत्या कर दी।
दरवाजा खोलते ही फायर दागा
पुलिस के अनुसार रामा गांव में शनिवार सुबह आपसी विवाद को लेकर श्रवणसिंह जोधा ने अपने पड़ोसी युवक भीखाराम पर हमला किया। आरोपी उसके घर पहुंचा तथा दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई। इस पर परिवार के दो बच्चे दौड़ते हुए आए तथा दरवाजा खोला। इसी दौरान आरोपी ने बंदूक से फायर दाग दिए। हमले में भीखाराम की मौत हो गई। वहीं, बंदूक के छर्रे लगने से पास खड़े दो बच्चे घायल हो गए।
आरोपी की सरगर्मी से चल रही तलाश
आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर भाद्राजून थाना पुलिस समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बंदूक को बरामद कर लिया तथा आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू की। उधर, गोली की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीण आरोपी की गिरफ्तारी मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया।
पुलिस ने दोनों को पाबंद भी किया था
जानकारी के अनुसार मृतक भीखाराम का दो दिन पहले मामूली बात को लेकर आरोपी श्रवणसिंह से विवाद हो गया था। यह मामला पुलिस तक पहुंचा था और पुलिस ने दोनों को पाबंद भी किया था। शनिवार सुबह भीखाराम अपने घर पर था। इस दौरान आरोपी श्रवण ने उसे गोली मार दी।
सिरोही पुलिस की गिरफ्त में आने की सूचना
उधर, बताया जा रहा है कि आरोपी श्रवणसिंह सिरोही जिले में पालड़ी एम. थाना पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। उसके साथ एक और जने को हिरासत में लिया गया है। ये दोनों गुजरात या कहीं अन्यत्र भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए#jalore. Neighbor shot, murdered in minor dispute