crime newsjalorerajasthanजालोरराजस्थान

मारपीट कर वीडियो किया वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन, पांच गिरफ्तार

तत्परता से हुई कार्रवाई, आरोपियों को तत्काल दबोचा

जालोर. मारपीट कर वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने पर मामला पुलिस तक पहुंचा तो आरोपियों को दबोच लिया गया। पुलिस वीडियो के आधार पर पीडि़त के घर तक पहुंची तथा मामला पंजीबद्ध किया। ऐसे में वारदात के 36 घंटों में ही पांचों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।

पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने बताया कि गत 10 अक्टूबर की शाम को एक युवक के साथ मारपीट व गाली गलौज का वीडियो वायरल हुआ। सूचना मिलने पर तत्परता से पीडि़त व्यक्ति की पहचान की तथा पुलिस ने उससे सम्पर्क किया। पीडि़त रामदेव कॉलोनी (जालोर) निवासी जितेन्द्र बामणिया पुत्र तेजपाल बामणिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया। इसमें बताया कि बताया कि वह अपने मित्र गुलाबसिंह रावणा राजपूत व नवीन चौहान पुत्र सुजाराम चौहान व असरफ खां के साथ बैठा था। इस दौरान गुलाबसिंह के दो दोस्त जितेन्द्रसिंह पुत्र जबरसिंह राव व नरपतसिंह पुत्र हिम्मतसिंह आए तथा गुलाबसिंह के साथ गाली-गलौज की। मना करने पर वे लोग धक्का-मुक्की कर चले गए। इसके आधे घंटे बाद जितेन्द्रसिंह पुत्र जबरसिंह, दिलीप वैष्णव पुत्र बद्रीदास, नरपतसिंह पुत्र हिम्मतसिंह, पिण्टू उर्फ जितु पुत्र लहराराम माली व हेमसिंह पुत्र राजेंद्रसिंह आए तथा जितेन्द्र बामणिया का रास्ता रोका व मारपीट की। जातिगत शब्दों से अपमानित कर वीडियो भी बनाया। इस वीडियो के वायरल होते ही बात पुलिस तक पहुंची। घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच एएसपी डॉ. अनुकृति उज्जैनिया को दी गई है। उधर, पांचों आरोपियों को पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। इनमें से चार को जोधपुर से एवं एक को जालोर से दबोचा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button