खाने के पैसे मांगे तो रेस्तरां मालिक को गर्म चमछे से पीटा
- किचन में घुसकर बदमाशों ने किया हमला, वीडियो वायरल किया
फालना (पाली). शहर में एक रेस्तरां मालिक पर बदमाशों ने हमला कर दिया। मारपीट में रेस्तरां मालिक गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद व्यापारियों में रोष फैल गया। मामला खाना खाने के बाद बिल मांगने को लेकर हुआ। बदमाश रेस्तरां में खाना खाने आए थे और मालिक ने बिल पकड़ा दिया। इससे नाराज होकर बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि गर्म चमछे से बुरी तरह पिटाई की गई है।
जानकारी के अनुसार रेस्तरां में खाना खाकर जा रहे बदमाशों को बिल पकड़ा दिया था। इस पर वे लोग गुस्सा गए। इसके बाद किचन में घुसकर रेस्तरां मालिक की लात-घूंसों व गर्म चमछे से पिटाई की। मारपीट में रेस्तरां मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मारपीट को लेकर आरोपियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया। उधर, घायल रेस्तरां मालिक को प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर रैफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को दबोच लिया है। वहीं, अन्यों की तलाश की जा रही है।
हाईवे जाम कर रोष जताया
उधर, इस घटना के बाद व्यापारियों में रोष फैल गया। शनिवार रात हुई घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार सुबह व्यापारी संगठन एकत्र हुए तथा हाईवे पर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा समझाइश के बाद जाम खुलवाया।

फोन पर बहस हुई, फिर आकर पीटा
रेस्तरां मालिक दिनेशपुरी ने बताया कि सांडेराव रोड स्थित उनके रेस्तरां पर शुक्रवार रात कोई खाना खाने आया था। बिल देने पर उसे अपने को दिग्विजयसिंह का साथी बताया तथा फोन पर बात कराई। पैसों को लेकर उसके साथ फोन पर बहस हुई। इसके बाद भी ग्राहक बगैर पैसे दिए चला गया। शनिवार रात करीब नौ बजे दिग्विजयसिंह अपने चार साथियों के साथ आया तथा किचन में खाना बनाते समय उस पर हमला कर दिया।



