crime newscoronarajasthansirohiराजस्थानसिरोही

मास्क लगाने का प्रतिशत तक कम हो गया, फिर संक्रमण से कैसे बचेंगे

  • जिला पुलिस की चेतावनी, खुद ही सतर्कता रखें अन्यथा सख्ती के लिए तैयार रहें
  • कोरोना गाइड लाइन की पालना को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश

सिरोही. कोरोना संक्रमण रोकने के लिहाज से पुलिस व प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी किए है। इसके तहत कोरोना गाइड लाइन की पूरी तरह से पालना किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि लोग स्वस्तर पर ही सावचेती बरते, ताकि संक्रमण का फैलाव कम हो सके। गाइड लाइन (corona) की पालना नहीं करने पर सख्ती बरतने की चेतावनी भी दी गई है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह (IPS dharmendrasingh) ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बावजूद लोग गाइड लाइन की पालना नहीं कर रहे हैं। फेस मास्क लगाने वालों का प्रतिशत भी कम है। ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। उन्होंने अपेक्षा जताई है कि लोग स्वस्तर पर ही दिशा-निर्देशों की पालना करें, अन्यथा गाइड लाइन को लेकर सख्ती बरतने के भी निर्देश दिए हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=2264 करोड़ों के कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे बेलदार व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी- ठेकेदारों के भरोसे और उनकी मनमर्जी से चल रहे निर्माण कार्य, सार्वजनिक निर्माण विभाग के पास आबू में केवल एक एईएन… जानिए विस्तृत समाचार…

गृह विभाग से जारी दिशा-निर्देश
इस सम्बंध में गृह विभाग की ओर से जारी जन अनुशासन दिशा-निर्देश में बताया गया है कि कोरोना वायरल संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए सतर्क रहने एवं सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसके तहत एक जनवरी से कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से पालना करनी होगी। साथ ही फेस मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, सार्वजनिक स्थलों पर नहीं थूकने आदि नियमों की पालना करनी होगी।

https://rajasthandeep.com/?p=2258 अंधेरे कोनों में छिपे रहते चोर और रजाइयों में दुबकी बैठी पुलिस- सर्द रातें और चोरों की पौ बारह:जिलेभर में सघन गश्त के नाम पर पुलिस निभा रही औपचारिकता, चोर गली-कूचों तक घुस आते हैं और वारदात अंजाम देकर आराम से रफूचक्कर भी… जानिए विस्तृत समाचार…

नहीं चेते तो बढ़ सकती है मुश्किल
प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस भी बढ़ रहे हैं। इसके बावजूद लोग बेपरवाही बरत रहे हैं। मास्क लगाए रखना तो दूर सोशल डिस्टेंसिंग तक भूलते जा रहे हैं। हाथों को सेनेटाइज करने एवं बार-बार हाथ धोने से भी लगभग परहेज ही कर रहे हैं। लिहाजा कोरोना संक्रमण का खतरा भी बराबर बना हुआ है।#The percentage of wearing masks has been reduced, then how will you avoid infection?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button