crime newspalirajasthanपालीराजस्थान

मिर्ची के बीच गांजे की फसल, पुडिय़ों में बेचता नशा

  • युवकों को पहले बनाता था नशे का आदी, फिर वे उसके चक्कर काटते थे

सांडेराव (पाली). सांडेराव थाना पुलिस ने नशा बेच रहे युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खेत में गांजे के पौधे बो रखे थे। वहीं, युवाओं को नशे की पुडिय़ा बेच रहा था। पुलिस ने उसे दबोच लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी गांजे की पुडिय़ा बेचकर युवकों को नशे का आदी बनाता था। इसके बाद नशे के चक्कर में शौकीन युवक उसके पास नशा खरीदने आते थे।

https://rajasthandeep.com/?p=2787 राजस्व मुकदमे में स्टे दिलाने के लिए मांगी रिश्वत- एसडीएम के रीडर ने मांगे 50 हजार रुपए, 36 हजार लेते हुए ट्रेप… जानिए विस्तृत समाचार…

कृषि कुएं पर मकान से मिला गांजा
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात फालना मार्ग स्थित कुएं पर दबिश दी गई। चंद्रेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित कृषि कुएं पर बने कच्चे मकान से 120 ग्राम गांजा बरामद हुआ। यह अलग-अलग पुडिय़ों में बंधा मिला। पुलिस ने वहां से सुरेश पुत्र अचलाराम कलाल को गिरफ्तार किया।

https://rajasthandeep.com/?p=2783 ठेकेदार नहीं लाता मजदूर, स्कूली बच्चे उतारते पोषाहार – झाडू लगाने से लेकर पोषाहार उठाने तक का जिम्मा बच्चों पर- किताब-पेन संभालने वाले हाथों में भार उठा रहे स्कूली बच्चे… जानिए विस्तृत समाचार…

खेत में मिले गांजे के 30 पौधे
पुलिस अधिकारी बताते हैं कि खेत में मिर्ची की फसल के बीच गांजे की फसल उगा रखी थी। खेत में गांजे के 30 पौधे मिले। इसे जब्त कर लिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी क्षेत्र के युवाओं को गांजे की पुडिय़ा बनाकर बेचता था एवं उनको नशे का आदी बनाता था।#Pali/sanderao.Hemp crop amidst chilli, sells intoxicant in pouch

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button