
- दानपात्र से 19वीं बार में निकले साढ़े पांच लाख रुपए, अब तक निकल चुके हैं 64 लाख रुपए
सादड़ी (पाली). विख्यात चामुंडा माताजी मंदिर का भंडारा प्रशासनिक अधिकारियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में 19वीं बार खोला गया। इसमें से करीब साढ़े पांच लाख रुपए निकले। अब तक भंडारे से 64 लाख रुपए निकल चुके हैं। श्रद्धालुओं की ओर से मंदिर में चढ़ाए गए इस चढ़ावे से ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की। रिसीवर बाली तहसीलदार कन्हैयालाल मीणा की मौजूदगी में भंडारा खोला गया। बुधवार को 19वीं बार खोले गए भंडारे में से 5 लाख 38 हजार 622 रुपए निकले। बाद में दानपात्र को वापस अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में सील कर दिया गया। भंडारे से निकली यह राशि को रिसीवर की ओर से गठित कमेटी के जरिए ट्रस्ट के बैंक खातों में जमा करवाया जाएगा।
इतनी बार खोला गया भंडारा
इससे पूर्व दानपात्र में से 27 जुलाई 2021 को 5 लाख 32 हजार, 663 रुपए 5 फरवरी 2021 को 2 लाख 30 हजार 431 रुपए, 6 नवंबर 2020 को 4 लाख 18 हजार 143 रुपए, 18 फरवरी 2020 को 3 लाख 3 हजार 920 रुपए, 22 अक्टूबर 19 को 3 लाख 12 हजार 85 रुपए, 6 अगस्त 19 को 3 लाख 82 हजार 202 रुपए, एक मई 19 को 3 लाख 81 हजार 725 रुपए, 12 अक्टूबर 18 को 4 लाख 63 हजार 590 रुवए, 2 जनवरी 19 को 2 लाख 73 हजार 165 रुपए, 16 मई 2018 को 4 लाख एक हजार 540 रुपए, 21 फरवरी 2018 को 2 लाख 48 हजार 230 रूपए, 6 नवम्बर 2017 को 3 लाख 50 हजार 970 रुपए, 30 जून 2017 को 5 लाख 34 हजार 810 रुपए, 10 मार्च 2017 को एक लाख 32 हजार 315 रुपए, 29 दिसम्बर 2016 को 19 हजार 15 रुपए, 23 नवम्बर 2016 को 3 लाख 43 हजार 830 रुपए, 26 जुलाई 2016 को 2 लाख 63 हजार 460 रुपए, 26 अप्रेल 2016 को 2 लाख 69 हजार 109 रुपए निकले थे।
इनकी रही मौजूदगी
भंडारा खोलने एवं राशि गिनती के दौरान रिसीवर के साथ मुंडारा आरआई नेमपुरी गोस्वामी, सहायक विकास अधिकारी हसमुखराज परमार, पटवारी राहुल बोयल, वरिष्ठ लिपिक हरीश परिहार, कनिष्ठ लेखाकार रामपालसिंह चौहान, कनिष्ठ सहायक मांगीलाल देवासी, नरेंद्रकुमार गेहलोत, पटवारी पर्वतसिंह चौहान, ग्राम प्रतिहारी वीरमराम परिहार, घीसुलाल सिरवी, परिचारक श्रवणकुमार मीणाव थानमल राव आदि ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
इसलिए नियुक्त है रिसीवर
ज्ञातव्य है कि मंदिर का संचालन ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है। मंदिर के मुख्य पुजारी पूर्व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी है। ट्रस्ट के विवादों को लेकर न्यायालय में प्रकरण चल रहा है। प्रकरण में पारित आदेश के तहत 21 दिसम्बर 2015 को उपखण्ड अधिकारी बाली ने तहसीलदार को ट्रस्ट कार्यालय व भंडारा के लिए रिसीवर नियुक्त किया था।#Millions rupy of offerings came out from the Bhandara of Mundara Mataji Temple