- सांचौर थाने में तैनात हैड कांस्टेबल रंगे हाथ गिरफ्तार
जालोर/सिरोही. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की सिरोही टीम ने सांचौर थाने में तैनात हैड कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उसने मुकदमे में मदद की एवज में 25 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। सत्यापन के दौरान वह पांच हजार रुपए फोन पे पर भी ले चुका था।
एसीबी महानिदेशक डॉ.रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की सिरोही इकाई को इस सम्बंध में शिकायत मिली थी। परिवादी ने बताया था कि सांचौर में उसके परिजनों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में मदद करने की एवज में हैड कांस्टेबल किशनाराम 50 हजार रुपए रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है। इसके बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए हैड कांस्टेबल को ट्रेप कर लिया।
सत्यापन के दौरान लिए पांच हजार रुपए
अधिकारी बताते हैं कि शिकायत मिलने के बाद सिरोही चौकी के एएसपी रामेश्वरलाल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया। इस दौरान हैड कांस्टेबल ने परिवादी से पांच हजार रुपए फोन पे करवा लिए। सत्यापन के बाद आरोपी के खिलाफ ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
थाने में हडक़म्प मचा रहा
एसीबी अधिकारी बताते हैं कि मामले में पुलिस निरीक्षक कुयाराम के नेतृत्व में टीम ने ट्रेप कार्रवाई की। सांचौर में हैड कांस्टेबल को रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी हैड कांस्टेबल से पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस ट्रेप कार्रवाई के दौरान सांचौर थाने में हडक़म्प मचा रहा।
https://tinyurl.com/2wvdn8kk … मौन स्वीकृति से शराब ठेकों में चल रहे अवैध बाड़े – बड़ा सवाल यही कि ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए आखिर आंखें मूंद रखी है तो क्यों … जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/49mx58e3 … जिले में शराब की पौने दो सौ दुकानें हैं स्वीकृत और अवैध पांच सौ पार- जिम्मेदारों की सरपरस्ती में गोदामों में चल रही शराब की अवैध दुकानें … जानिए विस्तृत समाचार…