- सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पकड़ में आया आरोपी
जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का होर्डिंग कोई चुरा ले गया। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस रातभर दौड़ती रही। बाद में एक होटल के बाहर लगे सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पहचान हुई। इसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि शहर में तीन दर्जन से अधिक जगहों पर इस तरह के होर्डिंग लगे हुए हैं। एक होर्डिंग की कीमत लगभग चार हजार रुपए बताई जा रही है।#JAIPUR.The hoarding of the Chief Minister was stolen – the police kept running throughout the night
रक्तदान शिविर के उपलक्ष्य में होर्डिंग
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर विश्वकर्मा स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में संस्थान की ओर से मुख्यमंत्री का बड़ा होर्डिंग सीकर रोड पर वीकेआई के पास लगाया गया था। होर्डिंग 29 अप्रेल को गायब मिला। संस्थान जिलाध्यक्ष सीताराम सैनी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। #cm ashok gehlot birthday
रातभर दबिश देती रही पुलिस
बताया जा रहा है कि होर्डिंग लगवाने वाले संस्थान ने इस सम्बंध में पुलिस में रिपोर्ट दी थी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल ही कार्रवाई शुरू की। रातभर विभिन्न जगह दबिश दी गई। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर भी तलाश शुरू रखी। बाद में आरोपी को दस्तियाब कर लिया गया।
पैसे नहीं मिलने से नाराज था
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि होर्डिंग चोरी करने वाला व्यक्ति अपनी कंपनी से नाराज था। कंपनी मालिक ने उसे पैसे नहीं दिए थे। इस पर उसने होर्डिंग चुरा लिया। पुलिस ने उसके पास से होर्डिंग बरामद कर लिया। संस्थान की ओर से आरोपी पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने की बात कही गई है।
रातभर ढूंढा, सुबह मिला आरोपी
पुलिस के अनुसार मामला दर्ज होते ही घटनास्थल का मुआयना किया गया। होर्डिंग के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इस दौरान एक होटल के कैमरे में आरोपी की पहचान हुई। इसकी तलाश के लिए पुलिस ने रातभर दबिश दी। 30 अप्रेल की सुबह आरोपी कपिल को दस्तियाब किया गया। उसने बताया कि कंपनी मालिक की ओर से पैसे नहीं दिए जाने से वह नाराज था एवं गुस्से में होर्डिंग निकाल लिया। पुलिस ने उसके पास से होर्डिंग बरामद कर लिया।
https://rajasthandeep.com/?p=4750 … बढ़ रहा कोरोना संक्रमण: चौबीस घंटों में 400 केस, दो की मौत- प्रदेश में फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, एक्टिव केस करीब चार हजार… जानिए विस्तृत समाचार…