crime newsrajasthanनागौरराजस्थान

मुनाफा कमाने के लिए बने पार्टनर, खोल दी शराब की फैक्ट्री

पव्वों में भरकर बेचने की थी तैयारी, मौके से भारी मात्रा में मिली कच्ची सामग्री व शराब

नागौर. त्योहारी सीजन में मुनाफा कमाने की चाह में शराब की अवैध फैक्ट्री खोल दी। इसमें तीन जने पार्टनर बने तथा कच्चा माल लाकर शराब तैयार भी कर दी। इसे पव्वों में भरकर बेचने की तैयारी चल रही थी, लेकिन पुलिस ने सारा माल जब्त कर लिया। मामले में तीनों युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=1650 दीपावली सीजन में लोगों की जेब काटने की तैयारी- आबकारी महकमे की सरपरस्ती में ठेकेदारों की मौज, पर्यटकों से वसूल रहे मनमाने दाम… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस के अनुसार लाडनूं शहर के मगरावास स्थित एक मकान में कार्रवाई कर शराब की अवैध फैक्ट्री पकड़ी है। थनाधिकारी राजेंद्र कमांडो के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार देर रात यहां दबिश दी। मौके से 1000 लीटर स्प्रिट, 12000 खाली देसी शराब के पव्वे, 2500 नकली ढक्कन, 12000 नकली लेबल, अवैध शराब के 6 कर्टून, एक ड्रम में 150 लीटर अवैध शराब तथा भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के सामान सहित एक बोलेरो कैम्पर को जब्त किया गया है। मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो परस्पर पार्टनर बताए जा रहे हैं। इसमें धर्मवीरसिंह पुत्र प्रेमसिंह, महावीर पुत्र भागीरथराम जाट व बाबूलाल पुत्र कालूराम जाट शामिल है।

https://rajasthandeep.com/?p=1644 हाईवे किनारे चल रहे अवैध बार, कायदों की धज्जियां उड़ा रहे ठेकेदार- आबकारी की नजरे इनायत से रेवदर व आबूरोड क्षेत्र में स्थिति ज्यादा गंभीर, दुकान के नाम पर लगा रखे हैं केबिन और झोपड़ों में परोस रहे शराब … जानिए विस्तृत समाचार…

बेचने की थी तैयारी
बताया जा रहा है कि धर्मवीरसिंह ने अपने साथियों के साथ यह फैक्ट्री शुरू की थी। त्योहारी सीजन में मुनाफा कमाने के लिए अवैध रूप से शराब बनाने एवं आसपास के क्षेत्र में इसे आपूर्ति करने की योजना थी। नकली लेबल, स्टीकर व पव्वे भी तैयार थे। पुलिस ने यह सारी सामग्री जब्त कर ली है। पुलिस आरोपियों से अभी पूछताछ कर रही है।#Illegal factory of liquor found in Nagaur

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button