मुम्बई क्राइम ब्रांच की टीम ने ली रिश्वत, एसीबी ने दबोचा

- मुम्बई से आरोपी को गिरफ्तार करने आई थी टीम
- मांगे दस, मिले पांच लाख, आरोपी भी उठा लिया
उदयपुर. मुम्बई से एक आरोपी को पकडऩे आई क्राइम ब्रांच की टीम ने पांच लाख रुपए की रिश्वत ले ली। मामले की भनक लगते ही एसीबी की स्पेशल यूनिट ने क्राइम ब्रांच की टीम को धर दबोचा। मुम्बई का वांटेड आरोपी भी इनके साथ ही था, जिसने रिश्वत देने की स्वीकारोक्ति की। सामने आया है कि धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच ने डिटेन कर लिया था। पकडऩे आई टीम ने उससे दस लाख रुपए मांगे, लेकिन आरोपी के पास जितने थे उतने दे दिए। इसके बाद भी यह राशि लेकर क्राइम ब्रांच की टीम उसे अपने साथ ले जा रही थी। रास्ते में एसीबी टीम ने इनको धर लिया। एसीबी ने मुम्बई क्राइम ब्रांच के सहायक निरीक्षक ज्ञानेश्वर जगताप व हैड कांस्टेबल प्रशांत पाटिल को गिरफ्तार कर उनके पास से रिश्वत में ली गई राशि 4 लाख 97 हजार रुपए बरामद किए।
रुपए कम मिले तो आरोपी को साथ ले लिया
जानकारी के अनुसार उदयपुर निवासी एक व्यक्ति पर मुम्बई में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। इसमें जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने उसकी गिरफ्तारी के लिए उदयपुर में दबिश दी। आरोपी मिला तो उससे सौदेबाजी कर ली। दस लाख रुपए मांगे, लेकिन आरोपी अपने पास चार लाख 97 हजार रुपए होने से इतने ही दे सका। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम इस राशि के साथ उसे लेकर मुम्बई के लिए रवाना हो गई।
एसीबी को मिली थी गोपनीय सूचना
एसीबी के एएसपी उमेश ओझा के अनुसार ऐसी एक गोपनीय सूचना मिली थी के मुम्बई से आई क्राइम ब्रांच की टीम रिश्वत लेकर जा रही है। टीम एक निजी कार से जा रही थी। इस पर एसीबी की स्पेशल यूनिट ने कार्रवाई को अंजाम दिया। शहर में चेतक सर्किल पर कार को रुकवा कर तलाशी ली गई। कार से 4.97 हजार रुपए मिले, जिस बारे में आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। दोनों आरोपियों को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया।
रिश्वत के साथ आरोपी को भी ले लिया
बताया जा रहा है कि उदयपुर के एक व्यक्ति के खिलाफ पालघर (महाराष्ट्र) के अनोला पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। मुम्बई से क्राइम ब्रांच की टीम उसे गिरफ्तार करने आई थी। यहां युवक को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में दस लाख रुपए रिश्वत मांगी। टीम में शामिल दोनों ने परिवादी से 4 लाख 97 हजार रुपए की रिश्वत ली। इसके बाद आरोपी को भी कार में बैठाया तथा उसे लेकर मुंबई जा रहे थे।#udaipur/Mumbai Crime Branch team took bribe, ACB caught them