- डेथ क्लेम पास करने की एवज में मांगे डेढ़ लाख रुपए
बाड़मेर/जालोर. डेथ क्लेम पास करने की एवज में रिश्वत ले रहे बैंक मैनेजर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मामला बाड़मेर (BARMER) जिले का है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जालोर चौकी ने ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान एसबीआई (SBI) जनरल इंश्योरेंस के रिजनल मैनेजर मूलत: हनुवंत कॉलोनी जोधपुर निवासी राजेशकुमार पुत्र नारायणलाल कुम्हार को बीस हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।#Barmer / Jalore. SBI General Insurance regional manager caught red-handed taking bribe to pass death claim
क्लेम पास करने के लिए रिश्वत
जानकारी के अनुसार रिजनल मैनेजर अब तक परिवादी से लगभग 55 हजार रुपए ले चुका था। परिवादी के भाई का डेथ क्लेम (DEATH CLAIM) बकाया था। क्लेम के बीस लाख रुपए पास करने की एवज में उसने करीब डेढ़ लाख रुपए रिश्वत मांगी थी।
… नहीं तो राशि होल्ड में रखने की धमकियां
एसीबी अधिकारी बताते हैं कि परिवादी चित्राराम ने इस सम्बंध में शिकायत पेश की थी। इसमें बताया था कि रिजनल मैनेजर डेथ क्लेम पास करने की एवज में रिश्वत मांग रहा है। रिश्वत नहीं देने पर क्लेम की राशि होल्ड में रखने की धमकियां दे रहा है। इस पर सत्यापन करवाया गया। इसके बाद ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
रेलवे स्टेशन के पास होटल में कार्रवाई
अधिकारी बताते हैं कि बाड़मेर में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के रीजनल मैनेजर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मैनेजर ने 20 लाख रुपए पास करवाने की एवज में परिवादी से एक लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। अब तक वह 20 हजार रुपए सहित कुल 55 हजार रुपए ले चुका था। ट्रेप की कार्रवाई रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में की गई।
https://rajasthandeep.com/?p=4772 … दिन-दहाड़े लूट खसोट, आखिर पुलिस कर क्या रही है- सिरोही जिले में एक के बाद एक वारदातों से लोगों में बढ़ रहा भय… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=4766 … किसानों से रिश्वत मांग रहे दो पटवारी पर मामला दर्ज- परिवादी ने ही फेर दिया रंगे हाथ पकडऩे की योजना पर पानी… जानिए विस्तृत समाचार…