
- राजकीय मेडिकल कॉलेज के वार्षिकोत्सव में हुए कई कार्यक्रम
सिरोही. राजकीय मेडिकल कॉलेज में वार्षिक सांस्कृतिक एवं खेल महोत्सव सरगम को लेकर संगीत नाइट आयोजित की गई। छात्रों ने इसमें बढ़-चढक़र भाग लिया। बीमारियों का उपचार सीख रहे छात्रों के कंठ से सुर निकले तो श्रोता भी भाव-विभोर हो गए। महोत्सव के दौरान खेल प्रतियोगिताओं को लेकर भी छात्रों में उल्लास दिखा।
आयोजन समिति के अनुसार संगीत संध्या के दौरान सुफी बैंड विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। बैंड की प्रस्तुति ने वातावरण को संगीत से सराबोर कर दिया। डॉ.रीमा व्यास ने विशेष नृत्य प्रदर्शन कर दाद पाई। कार्यक्रम का समापन झंकार नाइट्स के साथ किया गया। इस दौरान कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। महोत्स्व के दौरान कला वर्ग में रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता हुई। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने समूचा परिसर रंगीन कर दिया।
कैरम में कोमल व अभिनव रहे अव्वल
महोत्स्व के तहत वॉलीबाल, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, फुटबॉल, शॉट पुट, लंबी कूद, शतरंज व कैरम प्रतियोगिताएं हुई। फुटबॉल में वर्ष-2022 के बैच ने जीत हासिल की। वहीं, कैरम के छात्रा वर्ग में कोमल जांगिड़ व छात्र वर्ग में अभिनव गुप्ता एवं शतरंज प्रतियोगिता में चंद्रप्रकाश विजेता रहे।
‘इससे छात्रों में बढ़ती है नेतृत्व क्षमता’
समारोह में कॉलेज प्राचार्य डॉ. श्रवणकुमार मीणा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मक सोच को बढ़ावा मिलता है। इस दौरान डॉ. मलकेश मीणा, डॉ. मोहनलाल निठारवाल, डॉ. विष्णु बोराना, डॉ. विजयप्रकाश चौधरी, डॉ. जेपी कुमावत, डॉ. रविन्द्र खीची, डॉ. हनुमंतसिंह राणावत, डॉ. सुरेश बोराना, डॉ. मुकेश मीणा, डॉ.निशा देवड़ा, डॉ. तृप्ति मीणा, डॉ.अनुपमा पाटने, डॉ.बलदेव सिंह, डॉ. सुमित, डॉ. देवेंद्र बसेरा, डॉ.सुनील बारूपाल, डॉ. रतनलाल चौधरी, डॉ. छगनलाल समेत अन्य अतिथि मौजूद रहे।



