crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

मेवाड़ से बाड़मेर जा रहा सौ किलो डोडा-पोस्त जब्त, चार गिरफ्तार

  • मारवाड़ में घुसते ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए
  • दो अलग-अलग जगहों से पकडे चार तस्कर

सिरोही. मेवाड़ से डोडा-पोस्त लेकर मारवाड़ में आपूर्ति करने जा रहे चार तस्करों को पुलिस ने नाके पर ही धर लिया। सिरोही जिले में घुसते ही तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दो अलग-अलग कार्रवाई में एक सौ एक किलो डोडा-पोस्त बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों जगहों से एक-एक वाहन व कुल चार तस्करों को दबोच लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=2369 पिता की मौत पर सेठ ने संभलवाई चाबियां, नौकर ले भागा करोड़ों के जेवर व नकदी- मुम्बई पुलिस की टीम सिरोही के समीप गांवों में दे रही दबिश… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि पिण्डवाड़ा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके तहत मोरस चौकी पर नाकाबंदी के दौरान उप निरीक्षक शिवनारायण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने डोडा-पोस्त से भरी एक पिकअप जीप नम्बर एमपी-09-जीएफ-8746 को जब्त किया। वाहन में भरा 64 किलो 600 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया। मामले में चडोली (नीमच-मध्यप्रदेश) निवासी संजय बाछड़ा पुत्र प्रकाश बाछड़ा मालवीय व बरडिया (मनास-मध्यप्रदेश) निवासी अंकित मालवीय पुत्र भरत मालवीय को गिरफ्तार किया गया। दूसरी ओर वन विभाग चौकी के पास उदयपुर हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान थानाधिकारी चम्पाराम के नेतृत्व में टीम ने डोडा-पोस्त से भरी एक कार जीजे-05-जेएल-6409 को जब्त किया। इसमें 38 किलो 800 ग्राम डोडा-पोस्त भरा मिला। मामले में चम्पाबेरी (सेड़वा-बाड़मेर) निवासी भजनलाल पुत्र मंगलाराम गोदारा बिश्नोई व ढाकों का गोलिया कबुली (धोरीमन्ना-बाड़मेर) निवासी पप्पुराम पुत्र हरिंगाराम जाणी बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2383 पूर्व सरपंच की दबंगई: गर्भवती रेंजर को बालों से खींच लात-घुंसों से मारा- ड्यूटी कर रही रेंजर व उसके पति के साथ मारपीट, वायरल हुए वीडियो में मारपीट करते नजर आ रहा पूर्व सरपंच व उसकी पत्नी… जानिए विस्तृत समाचार…

बाड़मेर पहुंचाना था माल
पुलिस के अनुसार दोनों ही मामलों में आरोपी इस माल को बाड़मेर में आपूर्ति करने जा रहे थे। पिकअप में मिला डोडा-पोस्त नीमच से लाना बताया गया है, वहीं कार से मिला मादक पदार्थ चित्तौडग़ढ़ से लाने की बात सामने आई है।

https://rajasthandeep.com/?p=2346 रेवदर तक पहुंच गई कृष्णगंज ठेके की शराब, तो क्या गुजरात जा रही थी खेप!- गुजरात पासिंग ट्रक में परिवहन हो रहा था माल, रेवदर में थाने के बाहर पुलिस ने पकड़ा, आखिर ठेकों के नाम पर निकल रही शराब को अन्यत्र कैसे जाने दे रही आबकारी … जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस टीम में ये शामिल रहे
कार्रवाई में हैड कांस्टेबल किशनलाल व कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका बताई जा रही है। टीम में थानाधिकारी चम्पाराम, उप निरीक्षक शिवनारायण, हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश, किशनलाल, कांस्टेबल मनोजकुमार, श्रवणकुमार, गणपत, विक्रमसिंह, रमेशकुमार, अजयपालसिंह शामिल रहे।#Sirohi/pindwara. Going from Mewar to Barmer, 100 kg of Doda-poppy seized, four arrested

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button