crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

मेवाड़ से मादक पदार्थ लेकर आए तस्करों को पुलिस ने दबोचा

  • कारों में अफीम दूध व डोडा-पोस्त लेकर आए तीन तस्कर

सिरोही. मादक पदार्थों की तस्करी कर कर रहे तीन जनों को पिण्डवाड़ा पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी यह माल मेवाड़ की ओर से लेकर आए थे। पिण्डवाड़ा सरहद में आरोपियों को धर लिया गया। आरोपियों के पास से अफीम दूध व डोडा-पोस्त बरामद किया गया है। बरामद माल की अनुमानित कीमत चार लाख रुपए बताई जा रही है।#Sirohi. Pindwara police caught three people smuggling drugs

https://rajasthandeep.com/?p=5390 … बंदोली में गए बाराती और पिछली खिडक़ी से घुसे बदमाशों ने चुरा  लिए जेवरात व नकदी- पुलिस अधीक्षक के बंगले से सटे छात्रावास में सेंधमारी … जानिए विस्तृत समाचार… 

कार में कर रहे थे तस्करी
पुलिस के अनुसार पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में जनापुर चौराहा व ढांगा पुलिया के समीप अलग-अलग कार्रवाई की गई। दोनों ही मामलों में आरोपियों के पास से कार जब्त की गई। ये लोग कारों के जरिए माल परिवहन कर रहे थे।


https://rajasthandeep.com/?p=5119  … जालोर तक पहुंचा डोडा-पोस्त वापस सिरोही आया, बड़ी खेप जब्त- तस्करों का बागरा-सियाणा से यू-टर्न, चलते ट्रक से कूद कर फरार-सामने आई सिरोही पुलिस तंत्र की नाकामी … जानिए विस्तृत समाचार…

अलग-अलग जगहों पर हुई कार्रवाई
पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान जनापुर चौराहे के समीप पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान कार आरजे 09 सीसी 9531 को जब्त कर 2.90 किलोग्राम अफीम दूध बरामद किया गया। साथ ही कार सवार दो जनों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, ढांगा पुलिया के पास कार्रवाई करते हुए कार से 43.300 किलोग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया गया। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

https://rajasthandeep.com/?p=5138  … इनको शराब बेचने का नहीं, तस्करी का मिला लाइसेंस!-सीमा क्षेत्र के ठेकों का माल सीधे गुजरात-हाथ पर हाथ धरे बैठा आबकारी महकमा, मानों मिलीभगत का खेल … जानिए विस्तृत समाचार… 

तस्कर चित्तौडग़ढ़ व सांचौर के रहने वाले
पुलिस के अनुसार इन दोनों ही कार्रवाई में कुल तीन जनों को गिरफ्तार किया गया है। अफीम दूध के साथ चित्तौडग़ढ़ जिलांतर्गत नंगावली मंगलवाड़ चौराहा निवासी ओमप्रकाश पुत्र प्रेमचन्द्र पाटीदार व चांदखेड़ा डूंगला निवासी कैलाश पुत्र मदन मेघवाल को एवं डोडा-पोस्त का परिवहन करने के आरोप में खांभराई डूंगरी (सरवाना-सांचौर) निवासी बाबूलाल पुत्र चम्पाराम जाट को गिरफ्तार किया गया।
https://rajasthandeep.com/?p=5364  … फर्जी फर्म बनाकर बदमाशों ने लगाया एक करोड़ का चूना – जालोर व सिरोही के बदमाशों ने उदयपुर में खोली थी फर्म- चेन्नई से मंगवाए एक करोड़ के लैपटॉप डकार गए… जानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=5280  … आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रेयी ने कहा सोशल मीडिया के जमाने में भी टीवी और अखबार ही भरोसेमंद- नियमित अखबार पढऩे की आदत रखने वाले युवा हमेशा प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर साबित होते हैं … जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=5125 … कालन्द्री से गुजरात जा रहे हवाला के 68 लाख पकड़े- दो जने अहमदाबाद ले जा रहे थे राशि … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button