crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

मेवाड़ से लाकर मारवाड़ में खपा रहे अफीम व डोडा

  • सिरोही के रास्ते जालोर-बाड़मेर पहुंच रहा अफीम व डोडा
  • पुलिस ने दो दिनों में अफीम-डोडा की दो बड़ी खेप पकड़ी

सिरोही. सिरोही जिला मादक पदार्थों का गढ़ बनता जा रहा है। उदयपुर से आने वाली खेप और बाड़मेर-जालोर के सुदूर इलाकों तक पहुंचाने के लिए सिरोही रूट का इस्तेमाल किया जा रहा है। पिण्डवाड़ा से होते हुए सिरोही या सरूपगंज थाना क्षेत्र से होकर यह माल बाड़मेर-जालोर तक दस्तक दे रहा है। इन दो दिनों में ही पुलिस ने इस तरह के दो बड़े मामले पकड़े भी हैं। इनमें डोडा-पोस्त व अफीम की बड़ी खेप पुलिस के हाथ लगी है। हालांकि एक मामला पुलिस की पकड़ से निकल चुका था, लेकिन सिरोही बाहरीघाटे में उसे धर लिया गया। इन दोनों ही मामलों में आरोपी मेवाड़ से माल लेकर आ रहे थे।#Opium and Doda reaching Jalore-Barmer via Sirohi

https://shorturl.at/RwLQB … तो क्या इतना कमजोर हो गया पुलिस का मुखबिर तंत्र- कभी ड्रग्स की फैक्ट्री तो कभी खेत पर डोडा-पोस्त बरामदगी- सिरोही-जालोर का सीमावर्ती क्षेत्र बन रहा मादक पदार्थों का गढ़  … जानिए विस्तृत समाचार…

मोरस से नाकाबंदी तोड़ी, बाहरीघाटे में धरा गया
बताया जा रहा है कि शनिवार को पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में मोरस के पास से एक कार नाकाबंदी तोड़ भाग गई। पुलिस ने अन्य क्षेत्रों में भी नाकाबंदी करवाई। इसके बाद सिरोही में बाहरीघाटा में यह कार पुलिस के हाथ लगी। तलाशी लेने पर कार में से भारी मात्रा में डोडा-पोस्त मिला। कोतवाली पुलिस ने कार सवार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

https://shorturl.at/TheeX … आखिर ये चाहते क्या है बीमारियां मिटानी है या बढ़ानी है- रोगी या परिजन मटकियों में हाथ डालेंगे तो क्या संक्रामक बीमारियां एक से दूसरे में नहीं फैलेगी … जानिए विस्तृत समाचार…

कार छोड़ पहाडिय़ों में भाग गया तस्कर
पुलिस के अनुसार मोरस के पास से सफेद रंग की एक कार नाकाबंदी तोडक़र भाग गई। इस पर सिरोही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के दो दल कार का पीछा करते रहे। बाहरीघाटा में कार को रूकवाकर तलाशी ली गई। कार से 190 किलो डोडा-पोस्त मिला। कार चालक पहाडिय़ों में भाग गया। बाद में उसे तलाश कर पकड़ लिया गया। पुलिस ने बडलिया (झंवर-जोधपुर) निवासी सुरजाराम उर्फ सोराज पुत्र करणाराम जाट को गिरफ्तार किया है।

https://shorturl.at/iDLR8 … बाहरी एजेंसियों को मिल रहे इनपुट और लोकल पुलिस नींद में – मुम्बई पुलिस ने पकड़ी नशे की फैक्ट्री, मिली सौ करोड़ की ड्रग्स-जिम्मेदारी तय हो तो टूट सकती है ड्रग माफिया की कमर … जानिए विस्तृत समाचार…

जीप से पकड़ा अफीम का दूध
इसी तरह रविवार को पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में मालेरा तिराहे पर पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम दूध बरामद किया। नाकाबंदी के दौरान एक जीप को रूकवाया गया। तलाशी लेने पर 10 किलो 700 ग्राम अफीम दूध बरामद हुआ। पुलिस ने जीप सवार गुंदा रेल निम्बोडा (कनेरा-चितौडग़ढ़) निवासी शर्मा उर्फ सरमा बंजारा पुत्र हरलाल बंजारा व भूरालाल पुत्र मांगीलाल बंजारा को गिरफ्तार कर लिया गया।
https://shorturl.at/jjKIb … किसने कहा कि मासूमों से काम नहीं करवा सकते! – जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए बाल्टियां लेकर कूलरों में पानी रहे बच्चे – कार्मिकों से पूछा  तो जवाब मिला बच्चे पानी नहीं भरेंगे तो क्या हम भरेंगे … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/emzF2 … राजस्थान सरकार लिखे वाहन में मादक पदार्थों की तस्करी – पशु टीकाकरण की आड़ में भर दिया डोडा-पोस्त… जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/jloy4 … नशे की खेप तैयार होती रही और पुलिस कहीं सोती रही- यह बड़ा सवाल कि स्थानीय जांच एजेंसियों को भनक क्यों नहीं लगी- आखिर बेपरवाही का जवाबदेह कौन … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button