मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा और दोनों दुनिया को अलविदा कर गए
- बीस दिन पहले हुआ था ब्याह, बहन के घर जाते समय मौत
- गांव के समीप लग्जरी वाहन की चपेट में आई बाइक
बाड़मेर. हाथों की मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा था कि दोनों इस दुनिया को अलविदा कर गए। हादसा बाड़मेर के रामसर थाना क्षेत्र का है। करीब बीस दिन पहले वैवाहिक बंधन में बंधे पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों बाइक पर बहन के घर किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे। इस दौरान सामने से आए लग्जरी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों का मौके पर ही दम टूट गया।
बाइक से उछलकर दूर जा गिरे
पुलिस के अनुसार रामसर गांव निवासी बीस वर्षीय दिनेशकुमार पुत्र अमराराम गर्ग अपनी पत्नी सुशीला (20) के साथ बहन के घर किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहा था। सेतराऊ गांव के पास सामने से आ रहे लग्जरी वाहन ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में वे दोनों बाइक से उछलकर दूर जा गिरे तथा मौके पर ही मौत हो गई।
सामने से आए वाहन ने टक्कर मारी
बताया जा रहा है कि रामसर गांव निवासी दिनेश की 10 मई को ही सुशीला से शादी हुई थी। दोनों बहन के घर पर सामाजिक कार्यक्रम के लिए चाडार मदरूप गांव जा रहे थे। गांव के नजदीक ही सेतराऊ के समीप सामने से आ रही बोलेरो ने इनकी बाइक को चपेट में ले लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों वाहन कब्जे में ले लिए। साथ ही शव मोर्चरी में रखवाए।#BARMER.Was married twenty days ago, died on the way to sister’s house