बाड़मेरcrime newsrajasthanराजस्थान

मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा और दोनों दुनिया को अलविदा कर गए

  • बीस दिन पहले हुआ था ब्याह, बहन के घर जाते समय मौत
  • गांव के समीप लग्जरी वाहन की चपेट में आई बाइक

बाड़मेर. हाथों की मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा था कि दोनों इस दुनिया को अलविदा कर गए। हादसा बाड़मेर के रामसर थाना क्षेत्र का है। करीब बीस दिन पहले वैवाहिक बंधन में बंधे पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों बाइक पर बहन के घर किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे। इस दौरान सामने से आए लग्जरी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों का मौके पर ही दम टूट गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3337 … मौत का बदला लेने पहुंचे, चार घरों में तोडफ़ोड़- हादसे में मृतक का एक साथी हुआ था घायल, परिजन उसे मान रहे मौत का जिम्मेदार… जानिए विस्तृत समाचार… 

बाइक से उछलकर दूर जा गिरे
पुलिस के अनुसार रामसर गांव निवासी बीस वर्षीय दिनेशकुमार पुत्र अमराराम गर्ग अपनी पत्नी सुशीला (20) के साथ बहन के घर किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहा था। सेतराऊ गांव के पास सामने से आ रहे लग्जरी वाहन ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में वे दोनों बाइक से उछलकर दूर जा गिरे तथा मौके पर ही मौत हो गई।

https://rajasthandeep.com/?p=3325 … राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में रार, उठे विरोध के स्वर- प्रदेश में बाहरी उम्मीदवार लाने से हुए मुखर, किसी ने लिखी चिट्ठी, किसी ने किया ट्वीट, कांग्रेस की सीटों की गणित गड़बड़ाने का अंदेशा… जानिए विस्तृत समाचार… 

सामने से आए वाहन ने टक्कर मारी
बताया जा रहा है कि रामसर गांव निवासी दिनेश की 10 मई को ही सुशीला से शादी हुई थी। दोनों बहन के घर पर सामाजिक कार्यक्रम के लिए चाडार मदरूप गांव जा रहे थे। गांव के नजदीक ही सेतराऊ के समीप सामने से आ रही बोलेरो ने इनकी बाइक को चपेट में ले लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों वाहन कब्जे में ले लिए। साथ ही शव मोर्चरी में रखवाए।#BARMER.Was married twenty days ago, died on the way to sister’s house

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button