politicsrajasthansirohiजालोरराजनीतिराजस्थानसिरोही

मोदी के नाम का क्रेज: प्रत्याशी का पुष्पवृष्टि से स्वागत

  • भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने कहा गांव और गरीब की चिंता कर रहे प्रधानमंत्री

जालोर. लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी (lumbaram choudhary) का गांवों में गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने रानीवाड़ा क्षेत्र में जनसम्पर्क करते हुए ग्रामीणों से मत व समर्थन मांगा। गांवों में मोदी का क्रेज सिर चढक़र बोल रहा है। प्रत्याशी का जगह-जगह पुष्पवृष्टि से स्वागत किया जा रहा है।#Craze in Modi’s name: Candidate welcomed with flowers

https://shorturl.at/bcDH0 … क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति नहीं जानते वे जनता का दर्द क्या समझेंगे- कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कुठाराघात व परिवारवाद का आरोप… जानिए विस्तृत समाचार…

यह चुनाव देश की दिशा तय करेगा
इस दौरान प्रत्याशी ने ग्रामीणों से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (pm modi) ने हमेशा ही गांव और गरीब की चिता की है। इसीलिए गत दस वर्षों में अकल्पनीय विकास कार्य हुए हैं। जनता के आशीर्वाद से आगे भी विकास कार्य जारी रहेंगे। क्षेत्र में जो भी समस्या होगी उसे हम सब मिलकर दूर करेंगे। यह चुनाव देश की दिशा तय करेगा और हमारी आने वाले पीढ़ी का भविष्य तय करेगा।

https://shorturl.at/xDFPQ … भाजपा प्रत्याशी का अपनत्व, कहा आप मेरे और मैं आपका- हार्ट अटैक के बाद पहली बार जनता के बीच आए राज्यमंत्री ने कहा राम-लखन की जोड़ी बनकर काम करेंगे … जानिए विस्तृत समाचार…

जलसंकट मिटाना पहली प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है, इसे दूर करने के लिए पहले भी प्रयास किए हैं और जब तक जल संकट नहीं मिटेगा अनवरत प्रयास करता रहूंगा। राजस्थान में अब तक हर घर नल से जल देने की योजना के धरातल पर नहीं उतरने के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि 2019 में योजना शुरू की गई थी और 2021 तक केंद्र की ओर से बजट जारी होने के बाद भी राज्य की कांग्रेस (congress) सरकार ने इस योजना पर काम नहीं किया।

https://shorturl.at/hqK05 … मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी को अपना साफा पहनाकर दिया जीत का संदेश और कहा अंतिम पंक्ति का यह व्यक्ति आम जनता का दर्द जानता है-  जनसभा में कांग्रेस को लिया आड़े हाथ … जानिए विस्तृत समाचार…

विकसित भारत के लिए अपना वोट दें
जनसम्पर्क कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र संयोजक नारायणसिंह देवल (narayansingh dewal) ने कहा कि जनता ने नरेंद्र मोदी को दो बार प्रधानमंत्री बनाया है और उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए देश बदल दिया। वर्ष-2014 में पहले वोट से गरीबों के जीवन, बिजली, सडक़, गैस कनेक्शन से संबंधित समस्याएं समाप्त हुई। वहीं, वर्ष-2019 में दिए गए दूसरे वोट से देश की सैकड़ों वर्षों की समस्याओं का हल किया गया, जिसमें अनुच्छेद 370 और राम मंदिर निर्माण जैसे बड़े काम शामिल हैं। विकसित भारत की नींव रखने के लिए अब अपना तीसरा वोट देकर मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने का आग्रह किया।

https://shorturl.at/oYZ59 … कांग्रेस प्रत्याशी वैभव की सिलदर सभा में टोकने पर ‘संयम’ खो बैठे संयम- पुलिस पर भी बरसे, कहा व्हाट आर यू डूइंग हियर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो-आखिर क्यों भडक़े पूर्व विधायक … जानिए विस्तृत video समाचार…

ढोल-ढमाकों के बीच गर्मजोशी से स्वागत
भाजपा (bjp) जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि रानीवाड़ा (raniwara) विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों ने ढोल-ढमाकों के बीच स्वागत किया। प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने देव दर्शन किए तथा ग्रामीणों से मत व समर्थन मांगा। ग्रामीणों ने पुष्पमाला पहनाकर आशीर्वाद दिया। उन्होंने जसवंतपुरा, दांतलावास, राजिकावास, कागमाला, पंसेरी, पूरण, मालवाड़ा, रानीवाड़ा खुर्द, डूंगरी, सूरजवाड़ा, रानीवाड़ा कलां में जनसम्पर्क किया। अर्जुनसिंह देवड़ा, भैरूदान चारण, दौलतसिंह, पीयूष चौधरी, महेंद्रसिंह देवल, सोमाराम समेत कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
https://shorturl.at/qru05 … वैभव में विलीन हो गए जालोर के ‘लाल’- बसपा प्रत्याशी लालसिंह की नामांकन वापसी पर बसपा प्रभारी का दलित वोटर्स और कार्यकर्ताओं से धोखे का आरोप, कहा हमारा वोटर इनके साथ बदला लेगा … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/gwHSU … भाजपा में आम कार्यकर्ता पर विश्वास जता रहे और कांग्रेस में खास लोग ही टिकट पा रहे- जालोर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के धरातलीय कार्यकर्ता के सामने कांग्रेस का परिवारवाद … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button