politicsrajasthanजालोरराजनीतिराजस्थान

मोदी ने मांगा आशीर्वाद: आपका एक-एक वोट मेरे खाते में आएगा

  • भीनमाल आए पीएम मोदी ने कहा आपका सपना मेरा संकल्प
  • जनता ने बार-बार गूंजाए नारे, फिर एक बार मोदी सरकार

भीनमाल (जालोर). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जालोर संसदीय क्षेत्र के भीनमाल में जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा और जालोर के अटूट रिश्ते को लेकर गहरी बात कही। अपने वक्तव्य के दौरान उन्होंने कहा कि ‘आभ फटे धर उलटे, कटे बगतरा कोर, टूटे सिर धड तडफ़डे, जद छूटे जालोर’ इसका अर्थ भी समझाया कि चाहे आसमान फट जाए, धरती पलट जाए, सुरक्षा कवच फट जाए, शीश कटे, धड़ तड़पे, लेकिन जालोर नहीं छूटता। भाजपा और जालोर-सिरोही का रिश्ता मुझे लगता है इतना ही निकट है। आपने हर बार भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया है और इस बार भी जालोर-सिरोही यही कह रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार। इसके लिए उन्होंने मंच से नारे भी लगवाए।#Modi asked for blessings: Every vote of yours will go to my account.

https://shorturl.at/mpuAO …  गांव इकाई से जिलाध्यक्ष और अब दिल्ली के सफर का टिकट- निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मिल रहा मान-सम्मान- यह भाजपा ही है, जो कार्यकर्ता को फर्श से अर्श तक पहुंचाती है … जानिए विस्तृत समाचार…

मेरा पल-पल आपके और देश के नाम
उन्होंने कहा कि मैं आपका आशीर्वाद लेने आया हूं और इतनी धूप में आए हैं तो मुझे पता है इसमें कोई कमी नहीं रखोंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आपका सपना मेरा संकल्प है। मेरा पल-पल आपके नाम, मेरा पल-पल देश के नाम।#PM Modi came to Bhinmal and said- your dream is my resolve.

https://shorturl.at/cgoM1 … जालोर में आम और खास के बीच चुनावी लड़ाई- जोधपुर से आए वैभव तो लोकल है लुम्बाराम-जाति की दुहाई दे रही पूर्व मुख्यमंत्री की बहू … फिर राजनीति में पिछड़े कैसे रह गए … जानिए विस्तृत समाचार…

बुजुर्गों से कहा, आपका एक बेटा दिल्ली में हैं
कहा कि मेरे मन में गरीब के लिए दर्द है और संवेदना है। बुजुर्गों के लिए जितना आपका दायित्व है उनता ही मेरा भी दायित्व है। क्यों कि मैं भी उनका बेटा ही हूं। इसलिए उनके इलाज के लिए पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की योजना बनाई है।

https://shorturl.at/hiBIU … ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे…’- युवाओं ने दिखाया उल्लास तो श्रद्धालुओं ने की पुष्पवृष्टि- रामनवमी शोभायात्रा पर भगवामय हुआ सिरोही-जालोर … जानिए विस्तृत videoसमाचार…

दुख-दर्द मिटाने के लिए दिन-रात दौड़ रहा हूं
उन्होंने कहा कि मैं भी सामान्य परिवार से ही आया हूं। बचपन में मां को चूळका फूंकते और धुआं देखा है। उन तकलीफों को देखा है। मेरे दिल में यही है कि जो मेरी मां भुगतती थी ऐसी कठिनाई मेरे देश की कोई मां या बहन न भुगते। इसलिए मैं एक बेटे व भाई की तरह आपके दुख-दर्द को मिटाने के लिए दिन-रात दौड़ रहा हूं।

https://shorturl.at/bjmJX … हम देश निर्माण की बात कर रहे और वे जातिवाद का जहर घोल रहे- कांग्रेस पर जातिवाद का आरोप, कहा वोट की चोट से जनता देगी जवाब … जानिए विस्तृत समाचार…

इस तरह देश मजबूत बन सकता है क्या
कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान में आधे राजस्थान ने कांग्रेस को बराबर की सजा दी है। राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत राजस्थान यह जानता है कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत नहीं बना सकती। देश को ऐसी कांग्रेस सरकार नहीं चाहिए। वर्ष-2014 से पहले जो हालात थे वे हालात वापस नहीं चाहिए। पहले पीएम को तो कोई पूछता ही नहीं था। सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी। केबिनेट ने जो निर्णय पास किया हो उसे इनकी पार्टी के एक नेता बड़े रौब से फाडक़र फेंक देते हैं। सवाल उठाया कि क्या ऐसी दुर्बल अवस्था देश को मजबूत बना सकती है। कांग्रेस अस्थिरता की प्रतीक है उनका कुनबा देश को चला सकता है क्या।

https://shorturl.at/oYZ59 … कांग्रेस प्रत्याशी वैभव की सिलदर सभा में टोकने पर ‘संयम’ खो बैठे संयम- पुलिस पर भी बरसे, कहा व्हाट आर यू डूइंग हियर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो-आखिर क्यों भडक़े पूर्व विधायक … जानिए विस्तृत video समाचार…

प्रत्याशी लुम्बाराम को बताया तपस्वी व समर्पित कार्यकर्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी को तपस्वी कार्यकर्ता बताया। कहा कि ये कर्मठ और काम के प्रति समर्पण में जीवन खपा देने वाले कार्यकर्ता है। पानी की समस्या को लेकर बारिकियां जानते हैं। उनके समाधान के लिए वे समर्पित हंै। खुशी है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भी ऐसे ही कर्मठ मिले हैं, जिन्होंने विकसित राजस्थान के लिए कमर कस कर काम शुरू कर लिया है।

https://shorturl.at/hqK05 … मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी को अपना साफा पहनाकर दिया जीत का संदेश और कहा अंतिम पंक्ति का यह व्यक्ति आम जनता का दर्द जानता है-  जनसभा में कांग्रेस को लिया आड़े हाथ … जानिए विस्तृत समाचार…

मोदी के खाते में आएगा आपका वोट
उन्होंने कहा कि देश और राजस्थान के विकास को नई बुलंदी देनी है यह संकल्प लेकर मैं चल पड़ा हूं। भारत को विश्व की तीसरी आर्थिक ताकत बनाना है। विकसित भारत और विकसित राजस्थान बनाना है इस काम में जनता का साथ एवं आशीर्वाद मांगा। कहा कि 26 अप्रेल को मतदान के दिन लुम्बाराम के कमल वाले निशान के बटन को दबाकर संसद में मेरे साथ बैठने के लिए भेजना हैं। कहा कि मेरा नाता ऐसा है कि आप एक वोट देंगे जैसे ही कमल पर अंगुली दबेगी सीधा सीधा वोट मोदी के खाते में जमा हो जाएगा। यह मोदी को मजबूत बनाने की गारंटी है। आपके एक एक वोट से मोदी की ताकत बढ़ेगी और उन्हें काम तेज करने की ताकत मिलेगी। कहा कि यह वोट मैं मेरे लिए भी आपसे मांगने आया हूं।

https://shorturl.at/ikMQV … पुत्र को मैदान में उतारा तो पूर्व मुख्यमंत्री को खुद ही मैदान में दौडऩा पड़ रहा- पुत्र को सत्ता में स्थापित करने का मोह, परिवार के लिए सिरोही-जालोर के लगातार चक्कर काट रहे… जानिए विस्तृत समाचार…

भाजपा का झंडा झुकना नहीं चाहिए
हमें हर पोलिंग बूथ जीतना है। इसके लिए घर-घर बात पहुंचानी है। उन्होंने भोळामण दी कि घर जाकर माताओं-बहनों को उनका राम-राम पहुंचाना आपकी जिम्मेदारी है। एक भी पोलिंग बूथ पर भाजपा का झंडा झुकना नहीं चाहिए।
https://shorturl.at/gwHSU … भाजपा में आम कार्यकर्ता पर विश्वास जता रहे और कांग्रेस में खास लोग ही टिकट पा रहे- जालोर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के धरातलीय कार्यकर्ता के सामने कांग्रेस का परिवारवाद … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button