घर से निकला छात्र स्कूल पहुंचा ही नहीं, पेड़ से लटका मिला शव

- शाम तक भी नहीं लौटा तो तलाश शुरू हुई, परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया
जालोर. घर से स्कूल जाने का कहकर बाहर निकला छात्र स्कूल पहुंचा ही नहीं। शाम तक भी घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू हुई। बुधवार सुबह छात्र का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। छात्र नवीं कक्षा में अध्ययनरत था। मामला आहोर के बिछावाड़ी का है।
पुलिस के अनुसार बिछावाड़ी निवासी श्रवणकुमार पुत्र पकाराम मेघवाल मंगलवार सुबह घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा। शाम को 6 बजे तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। परिजनों के रातभर तलाशने के बाद भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। बुधवार सुबह उसका गोदन-कानीवाड़ा मार्ग पर पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा आवश्यक कार्रवाई की।
क्षेत्र में फैली सनसनी
उधर, छात्र का शव पेड़ से लटका मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर परिजन एवं गांव के अन्य लोग भी एकत्र हो गए तथा हत्या का अंदेशा जताया। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
हत्या कर शव लटकाने का आरोप
आरोप है कि किसी ने हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिया है। ग्रामीणों ने हत्या का खुलासा करने की मांग रखी। शव उठाने से इनकार करते हुए घटनास्थल पर ही धरना दिया। पुलिस थानाधिकारी निरंजनप्रताप सिंह, डीएसपी हिम्मत चारण आदि मौके पर पहुंचे तथा समझाइश की।#jalore/ahore.The student who came out of the house did not reach the school, the body was found hanging from the tree