rajasthannagar parishadpalipoliticssirohiनगर परिषदपालीराजनीतिराजस्थानसिरोही

यह कैसी गुणवत्ता: 24 लाख की सीसी रोड एक माह में उखड़ी

  • ग्रामीणों के आक्रोश जताने पर ठेकेदार ने लगाया सीमेंटेड लेप

सादड़ी (पाली). सीसी रोड बनाए एक माह ही बीता, लेकिन उखड़ गया। निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए लोगों ने रोष जताया है। इस पर ठेकेदार ने सीमेंटेड लेप लगाकर लीपापोती कर दी। करीब 24 लाख रुपए की लागत से बने इस रोड के निर्माण में गुणवत्ता ताक पर रख दी गई। मामला नगर पालिका के वार्ड संख्या संख्या-10 का है। यहां बेरा बटुरोवाला से पिंजरों वाला तक करीब एक माह पूर्व ही सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया गया था।

https://rajasthandeep.com/?p=2670 मुख्य रास्ते में डेढ़ माह पहले खोदा गड्ढा, पाटने की फुर्सत नहीं- जलदाय विभाग ने पाइप लाइन ठीक करने के लिए की खुदाई, व्यर्थ बह रहा पानी और हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं अधिकारी… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

सड़क वापस बनाने की मांग
बताया जा रहा है कि एक माह में ही सीसी रोड से कंक्रीट निकल गई। ग्रामीणों ने शिकायत की तो ठेकेदार ने सीसी रोड पर सीमेंट का लेप लगाना शुरू कर दिया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने इस कार्य का भुगतान रोकने व सड़क को वापस बनाए जाने की मांग की है।

https://rajasthandeep.com/?p=2692 फोरलेन पर पलटा बेकाबू टैंकर, मची तेल की लूट- टैंकर में भरा हुआ था खाद्य तेल, लोग बर्तनों में भर ले गए… जानिए विस्तृत समाचार…

गुणवत्ता के अभाव का आरोप
सीसी रोड का कार्य पूरा होकर एक माह भी नहीं बीता और कंक्रीट उखडऩे लग गई। गुणवत्ता का अभाव होने से कुछ ही दिनों में लाखों रुपए लागत की सड़क ने जवाब दे दिया। यही कारण रहा कि अब ठेकेदार ने इस पर सीमेंट का लेप लगाना शुरू किया है, ताकि लोगों को भरमाया जा सके।

https://rajasthandeep.com/?p=2685 बकरा-बकरी सप्लाई में रिश्वत का खेल- पशुपालन विभाग का ज्वाइंट डायरेक्टर, डॉक्टर व कंपाउंडर रिश्वत लेते गिरफ्तार, कुल 20 यूनिट के बिल की एवज में 1.60 लाख की रिश्वत … जानिए विस्तृत समाचार…

बनाते समय भी कर चुके हैं शिकायत
ग्रामीणों ने बताया कि पहले से ही इस मामले की शिकायत की जा रही थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीण बाबूलाल, सोनाराम, मालाराम, खेताराम आदि का कहना है कि सीसी रोड बनाते समय ठेकेदार ने नदी से पत्थर लाकर उपयोग किए थे। तब भी इसकी शिकायत की गई थी। अब लाखों रुपए की सड़क ने एक माह में ही अपना जवाब दे दिया।

https://rajasthandeep.com/?p=2688 कार में गुजरात के लिए भरी शराब, बॉर्डर पर धरे गए- पाली व सिरोही जिले के हैं दोनों आरोपी, आबूरोड में पुलिस ने जब्त किया माल… जानिए विस्तृत समाचार…

भुगतान रोकने की कार्रवाई…
नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या- 10 में कुछ दिन पहले बनी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। इसकी जानकारी मिलने पर मौका-मुआयना किया है। ठेकेदार को कहा है कि इसे वापस सही करे, तब तक उसका भुगतान रोक दिया है।
हीराराम जाट, पालिका उपाध्यक्ष, सादड़ी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button