युवक को घर से बुलाया और बांधकर की मारपीट, मौत

- बेहोशी की हालत में सड़क पर डाला और एम्बुलेंस भी बुलाई
- पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को दबोचा
जालोर. युवक को फोन कॉल कर घर से बुलाया और बांध कर निर्ममता से मारपीट कर दी। बेहोशी की हालत में उसे सड़क पर डाल दिया और एम्बुलेंस भी बुलाई। लेकिन, युवक का दम टूट गया। पुलिस ने मृतक के भाई रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला जालोर कोतवाली क्षेत्र के भागली सिंधलान का है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने युवक की हत्या की है।
पांच घंटों में ही तीन आरोपी दबोचे
पुलिस अधीक्षक हर्षवद्र्धन अग्रवाल ने बताया कि हत्या के मामले में कोतवाल अरविंदकुमार के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गई। मामला दर्ज होने के पांच घंटों में ही तीन आरोपियों को दबोच लिया गया। इसमें राजेंद्रनगर जालोर निवासी जितेंद्रकुमार पुत्र हंजाराम, गणपतलाल पुत्र हंजाराम माली व भागली सिंधलान निवासी अमराराम पुत्र अचलाराम मेघवाल शामिल है। आरोपी पूर्व में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं तथा आला दर्जे के बदमाश हैं, जो पहले भी जेल जा चुके हैं।
अपहरण कर ले गए, फिर हत्या कर दी
पुलिस के अनुसार 11 फरवरी को भागली सिंधलान निवासी महेंद्रसिंह पुत्र कालूसिंह राजपुरोहित ने रिपोर्ट पेश कर बताया था कि 10 फरवरी की शाम करीब साढ़े पांच बजे कोई कॉल आने पर उसका भाई इंद्रसिंह घर से भागली सिंधलान प्याऊ की ओर गया। वहां से पुरानी रंजिश को लेकर जितेंद्रकुमार माली, गोड़ीजी जालोर निवासी गोपाराम पुत्र मांगीलाल माली, अमराराम मेघवाल व गणपतलाल माली ने उसका अपहरण कर लिया तथा जालोर-भीनमाल मार्ग स्थित गोपाल कार एलाईमेंट में ले गए। वहां उसे बांधकर लाठी, लोहे की रॉड व अन्य हथियारों से मारपीट की। इसके उसे सड़क पर डाल कर एम्बुलेंस बुलाई। अस्पताल ले जाते समय उसका दम टूट गया।#jalore/bhagli. The young man was called from the house and tied up and beaten, death