सिरोहीcrime newshealthrajasthansirohiराजस्थान

युवती से छेड़छाड़ का आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

  • नौकरी के बहाने सीएमएचओ के नाम से किया कॉल
  • युवती को जिला अस्पताल परिसर के सरकारी क्वार्टर में बुलाया

सिरोही. जिला अस्पताल के सरकारी क्वार्टर में युवती से छेड़छाड़ मामले में आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जमानत पर छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान सरकारी क्वार्टर में शराब पार्टी चल रही थी। इस दौरान नौकरी देने के बहाने सीएमएचओ के नाम से युवती को कॉल किया गया। युवती के आने पर छेड़छाड़ की गई। युवती वहां से किसी तरह बच कर आ गई। बाद में महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।#sirohi_district_hospital.Doctor arrested for molesting youth girl

https://rajasthandeep.com/?p=3561 … अस्पताल प्रबंधन: न किसी से सवाल पूछा और न कार्रवाई की- जिन पर सुरक्षा की जिम्मेदारी, वे ही पांव पीछे ले रहे, बचाव का फंडा यह कि नाम नहीं मिला तो नोटिस किसे दे,  जिला अस्पताल के सरकारी क्वार्टर में युवती से छेड़छाड़ का मामला…

डॉक्टर को न्यायालय में पेश किया
युवती से छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जमानत पर छोड़ दिया गया। महिला थाना पुलिस अधिकारी प्रभुदयाल का कहना है कि मामले में प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी चिकित्सक डॉ. गौरव भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3546 …अस्पताल में भय एवं आक्रोश का माहौल, पीएमओ पर कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन की चेतावनी- परिसर में सुरक्षा प्रबंध किए जाने की मांग, महिला नर्सिंग अधिकारी आत्महत्या मामले में मांगा न्याय … जानिए विस्तृत समाचार… 

अब शायद नहीं कर सकेंगे टालमटोल
उधर, पुलिस की ओर से हुई इस कार्रवाई के बाद आरोपी चिकित्सक का नाम भी खुल चुका है। अब देखना है कि अस्पताल प्रबंधन इन पर क्या कार्रवाई करता है। इतने समय तक नाम नहीं मिलने की बात कहते हुए टालमटोल कर रहे अधिकारी भी शायद अब कोई बहाना नहीं कर सकेंगे।

https://rajasthandeep.com/?p=3539 … बिगड़ रही अस्पताल की छवि, महिलाकर्मियों की सुरक्षा ताक पर- सरकारी क्वार्टर में शराब पार्टी व छेड़छाड़ से भय का माहौल, आत्महत्या कर चुकी है एक नर्सिंगकर्मी, नर्सेज यूनियन ने रखी सुरक्षा प्रबंध की मांग … जानिए विस्तृत समाचार… 

यह था मामला:
सीएमएचओ के नाम पर बुलाया और कमरे में खींचा

ज्ञातव्य है कि गत 3 जुलाई को अस्पताल परिसर में इस तरह की एक वारदात हो चुुकी है। पीडि़ता ने इस सम्बंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उन मोबाइल नम्बरों का हवाला दिया है, जिनसे कॉल आए थे। साथ ही एक चिकित्सक के नाम का हवाला देते हुए बताया है कि उस चिकित्सक के ऊपर वाले क्वार्टर में उसे आने के लिए कहा गया था। आरोप है कि उसे मोबाइल नम्बरों से कॉल आया था। सामने वाला अपने को सीएमएचओ बताते हुए बोला कि जॉब की जरूरत है तो हॉस्पिटल आओ। इस पर वह वहां गई तथा कॉल लगाया तो जवाब मिला कि फलां चिकित्सक के ऊपर वाले क्वार्टर में आ जाओ। वहां जाने पर अंदर खड़े व्यक्ति ने उसे अंदर खींचा, लेकिन उसके साथ आई सहेली ने उसे बाहर खींच लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=3528 … सीएमएचओ बोल रहा हूं, जॉब चाहिए तो हॉस्पिटल आओ- जॉब के बहाने डॉक्टर आवास में बुलाकर युवती से छेड़छाड़, शराब पीकर जिला अस्पताल के चिकित्सक क्वार्टर में बुलाया, आखिर कॉल करने वाले कौन थे … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button