- युवा शक्ति सम्मेलन की तैयारियों को दिया अंतिम रूप
सिरोही. स्वामी विवेकानंद जयंती एवं युवा दिवस के उपलक्ष्य में यहां शुक्रवार को युवा शक्ति सम्मेलन होगा। इसमें मुख्य वक्ता ख्यातनाम कवि डॉ. कुमार विश्वास (Dr Kumar Vishvas) रहेंगे, जो अपने वक्तव्य से युवाओं को प्रेरणा देंगे। कार्यक्रम सुबह ग्यारह बजे खंडेलवाल छात्रावास में आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
आयोजक भीनमाल निवासी प्रेमसिंह राव ने बताया कि 12 जनवरी को युवा दिवस व स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर युवा शक्ति सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से रूबरू कराया जाएगा। साथ ही उनके पदचिह्नों पर चलने की प्रेरणा दी जाएगी।
वृहद स्तर पर की है तैयारियां
आयोजन समिति के अनुसार कार्यक्रम में कवि डॉ. कुमार विश्वास शिरकत कर युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। ख्यातनाम कवि के आगमन को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां की गई है। वहीं, राजनीतिक हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है।
https://rajasthandeep.com/?p=5323 … करोड़ों का बजट फूंक गए और टॉयलेट्स टूटे-फूटे ही रह गए – राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने जिला अस्पताल का जायजा लिया तो सामने आई अव्यवस्थाएं … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5292 …जनवरी की सर्द रात में जगमगाएंगे दीप, गूंजेगी रामधुन- घर-घर दीप जलाने और भव्य कार्यक्रम पर चर्चा- अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर… जानिए विस्तृत समाचार…