crime newsjalorerajasthanजालोरराजस्थान

ये बच्चों को ज्ञान नहीं, बड़ों को नशा बांटते हैं

  • शराब तस्करी में लिप्त मिला सरकारी स्कूल का टीचर
  • पुलिस ने पिकअप से जब्त की करीब सात लाख रुपए की शराब

जालोर. भीनमाल थाना क्षेत्र में गुरुवार रात हुई पुलिस कार्रवाई में एक शराब तस्कर हत्थे चढ़ गया। यह पिकअप ट्रोलर में शराब ले जा रहा था। आरोपी एक सरकारी विद्यालय में पैराटीचर है, जिसे बच्चों में ज्ञान बांटना था, लेकिन बड़ों को नशा बांटने के काम में लग गया। पुलिस ने करीब सात लाख रुपए मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद की है।

https://rajasthandeep.com/?p=835 अढ़ाई दिन का झोपड़ा देखा है तो ढाई दिन की डामर सड़क भी देख लीजिए – चार किमी सड़क पर महज ढाई दिन में बिछा दिया डामर, ग्रामीणों ने लगाया गुणवत्ता में कमी का आरोप… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने बताया कि थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर के नेतृत्व में एएसआई प्रेमसिंह समेत टीम ने गुरुवार रात करीब नौ बजे भीनमाल-जालोर मार्ग पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान रामसीन की तरफ से आ रहे पिकअप ट्रोल आरजे 24 जीए 2027 को रुकवाकर तलाशी ली गई। इसमें विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब के २२३ कर्टन भरे मिले। चालक दांतीवास (भीनमाल) निवासी वीराराम पुत्र ईशराराम बिश्नोई से परमिट संबंधित पूछताछ करने पर किसी प्रकार का परमिट नहीं होना बताया। इस पर पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही ट्रोलर व शराब जब्त कर ली। पुलिस अधिकारी बताते हैं कि शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपी वीराराम बिश्नोई पूनासा के सरकारी विद्यालय में पैराटीचर के रूप में कार्यरत है। आरोपी से शराब मालिक व ग्राहक व पिकअप ट्रोलर के मालिक सहित अन्य जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है।#Government school teacher found involved in liquor smuggling

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button