- प्रवासियों को मिली बड़ी सौगात, स्थानीय समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता
सिरोही. प्रवासियों को अब दिल्ली व भुज के लिए सीधी रेल सेवा की बड़ी सौगात मिल रही है। सांसद (MP) लुम्बाराम चौधरी (LUMBARAM CHOUDHARY) के प्रयासों से दिल्ली सराय-भुज एक्सप्रेस का ठहराव अब पिण्डवाड़ा स्टेशन पर रहेगा। प्रवासी लम्बे समय से इस तरह की मांग उठा रहे थे। सांसद ने स्थानीय मांगों को प्राथमिकता देते हुए इसे रेल मंत्री व अधिकारियों के समक्ष रखा। ऐसे में दिल्ली सराय-भुज एक्सप्रेस का ठहराव अब पिण्डवाड़ा स्टेशन पर किया जाएगा।
इस तरह रहेगा ठहराव का समय
गाड़ी संख्या 20983, भुज.दिल्ली सराय द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल, जो 16 अगस्त को भुज से प्रस्थान करेगी एवं पिण्डवाड़ा स्टेशन पर 00.42 बजे आगमन रहेगा। वहीं, 00.44 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 20984, दिल्ली सराय-भुज द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा, जो 17 अगस्त को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी एवं पिण्डवाड़ा स्टेशन पर 01.50 बजे आगमन तथा 01.52 बजे प्रस्थान का समय रहेगा।
आज से रहेगा रेल का ठहराव
सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की मांग सरकार से लम्बे समय से की जाती रही है। समस्या को लेकर सांसद लुम्बाराम चौधरी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे राज्य मंत्री रवनीतसिंह, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा से मुलाकात कर इस समस्या से अवगत करवाया था। जिस पर मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। अब इस पर अमल करते हुए रेल के ठहराव को मंजूरी मिली है।
लम्बे समय से चल रही थी मांग, अब राहत
भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि सांसद लुम्बाराम चौधरी ने इन कार्यों को अपनी प्राथमिकता में ले रखा है। लम्बे समय से क्षेत्रवासी प्रमुख ट्रेनों के इन स्टेशनों पर ठहराव की मांग करते रहे हैं। लिहाजा रेलवे ने भुज-दिल्ली सराय-भुज द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस का पिण्डवाड़ा स्टेशन पर ठहराव किया है। ट्रेन का ठहराव होने से तहसील क्षेत्र समेत सिरोही में निवासरत लोगों एवं यहां से व्यापार व अन्य कारणों से गुजरात, दिल्ली आदि शहरों में रहने वाले प्रवासियों को आवाजाही में बड़ी राहत मिलेगी।
https://shorturl.at/grDVx … रिश्वत लेते पकड़ा गया गहलोत टीम का हिस्सा रहा कांग्रेस नेता – लोकसभा चुनाव में वैभव गहलोत के पक्ष में वापस लिया था नामांकन, फिर प्रचार में साथ-साथ घूमा- पूर्व मुख्यमंत्री ने मंच पर दुपट्टा पहनाकर किया था स्वागत … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/9Mhle … मातृछाया अस्पताल में अवैध रूप से चल रहा सोनोग्राफी सेंटर सीज- कुछ माह पहले ही लापरवाही से प्रसूता की मौत का भी लग चुका है आरोप … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/wurMr … राज्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा जनसमस्याओं के निपटारे पर ध्यान दें, आइंदा शिकायत नहीं चाहिए … जानिए विस्तृत समाचार…