crime newspalirajasthanउदयपुरपालीराजस्थान

रणकपुर घाट में बेकाबू कार खाई में गिरी, एक जिंदा जला

  • कई फीट नीचे गिरी कार में आग से हुए विस्फोट

पाली/सादड़ी. उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र अधिनस्थ रणकपुर घाट सेक्शन में एक बेकाबू लग्जरी वाहन गहरी खाई में गिर गया। वाहन में आग लग गई तथा विस्फोट हुए। हादसा अल सुबह हुआ। बताया जा रहा है कि आग की भेंट चढ़े वाहन में सवार एक जना जिंदा जल गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2985 रात के अंधेरे में अवैध खनन, खोद ले गए मिट्टी- ग्रामीणों के विरोध जताने पर रूका काम, परस्पर समझाइश से मामला निपटाने की कवायद, खनिज विभाग की चुप्पी समझ से परे … VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

जानकारी के अनुसार रणकपुर घाट सेक्शन से गुजर रही एक कार असंतुलित होकर खाई में गिर गई। नीचे जाकर एक पेड़ से अटक गई, लेकिन तभी उसमें आग लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल वाहन व वनकर्मी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक एक जना जिंदा जल चुका था।

https://rajasthandeep.com/?p=2982 खेतलबाबा के दरबार में उमड़े श्रद्धालु, लगे जयकारे- धूमधाम से मनाया जूनीधाम सोनाणा खेतलाजी मंदिर का वार्षिकोत्सव … जानिए विस्तृत समाचार…

चैसिस के आधार पर चल रही शिनाख्त
बताया जा रहा है कि कार में आग लगने की सूचना पर सादड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। जली कार के चैसिस नम्बर के आधार पर मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=2979 लग्जरी वाहन में मिला ढाई क्विंटल डोडा-पोस्त- वाहन में मिली कई नम्बर प्लेट्स, हाथ नहीं लगे आरोपी … जानिए विस्तृत समाचार…

झाला छतरी के समीप हादसा
उधर, सायरा थाना पुलिस के अनुसार सुबह करीब पांच बजे एक लग्जरी वाहन सादड़ी से सायरा की तरफ आ रहा था। घाट सेक्शन में झाला छतरी के समीप विकट मोड़ में वाहन बेकाबू होकर करीब डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में गिर गया। नीचे एक पेड़ के सहारे अटके वाहन में आग लग गई। इससे वाहन में सवार एक व्यक्ति जिंदा जल गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2949 मिटेगा जलसंकट: सिरोही को चाहिए बत्तीसा व माही का पानी – पेयजल समस्या के निवारण की दिशा में काम करने की जरूरत… जानिए विस्तृत समाचार…

बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला शव
ग्रामीणों ने बताया कि जलती कार में चार से पांच जोरदार विस्फोट हुए। धमाकों की आवाज से ग्रामीण व वनकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचना दी। सादड़ी से दमकल वाहन बुलाया तथा आग बुझाई। ईगल रेस्क्यू टीम संयोजक जितेन्द्रसिंह राठौड़, रफीक, विमलपुरी, अशोक, प्रतीक रामावत, वीरेंद्रप्रताप की मदद से वाहन में जिंदा जले व्यक्ति को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।#pali/udaipur. Uncontrollable car fell into a ditch in Ranakpur Ghat, one burnt alive

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button