
- निजी संस्थानों में 11 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर्स, नहीं चलेगी ओपीडी
जयपुर. राजस्थान में लाए जा रहे राइट टू हैल्थ बिल का विरोध किया जा रहा है। इसके लिए 11 फरवरी को प्रदेशभर में डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान निजी हॉस्पिटलों में ओपीडी पूरी तरह बंद रहेगी। बिल का विरोध करने के लिए डॉक्टर्स और प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों ने स्टेट ज्वाइंट एक्शन कमेटी का गठन किया है। बिल के विरोध में 11 फरवरी को सुबह आठ बजे से चौबीस घंटे का बंद रखा जाएगा। वैसे इस हड़ताल की अवधि में इमरजेंसी सर्विस बंद रहेगी या नहीं इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।
पिछली बार भी हुआ था विरोध
सरकार इस सत्र में बिल लाने के मूड में है। लिहाजा राज्यस्तरीय विरोध किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी जब सरकार इस बिल को विधानसभा में पास करने के लिए लाई थी, तब बिल का पूरे राज्य में जबरदस्त विरोध हुआ था। इसके बाद सरकार ने विरोध को देखते हुए प्रवर समिति को भेजा गया।
इसलिए बिल के विरोध में डॉक्टर्स
बिल का विरोध करने के लिए डॉक्टर्स और प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों ने स्टेट ज्वाइंट एक्शन कमेटी का गठन किया है। कमेटी सदस्यों का आरोप है कि प्रदेशभर के तमाम डॉक्टर्स के विरोध के बावजूद राज्य सरकार इस बिल को पास करवाने के लिए अड़ी हुई है। बिल में कई ऐसी खामियां है जिससे इसका सभी डॉक्टर्स और हॉस्पिटल संचालक विरोध कर रहे हंै। सरकार इन मुद्दों पर डॉक्टर्स की बात नहीं सुन रही।
जयपुर में करेंगे प्रदर्शन
राइट टू हैल्थ बिल के विरोध में 11 फरवरी को सुबह आठ बजे से चौबीस घंटे के लिए प्रदेश के सभी चिकित्सा प्रतिष्ठान, क्लीनिक, नर्सिंग होम आदि बंद रहेंगे। इसी दिन सुबह 11 बजे जयपुर में आंदोलन किया जाएगा। इसमें राज्यभर के चिकित्सक एवं हॉस्पिटल संचालक प्रदर्शन करेंगे।
सरकार के रवैये पर विरोध-प्रदर्शन …
राइट टू हैल्थ बिल में कई खामियां है, लेकिन सरकार डॉक्टर्स की बात नहीं सुन रही। इसलिए राज्य सरकार के तानाशाही व अडिय़ल रवैये का विरोध किया जा रहा है। 11 फरवरी को प्रदेश के चिकित्सा संस्थान चौबीस घंटे के लिए बंद रखते हुए विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।
- डॉ.सुनील चुघ, चेयरमैन, स्टेट ज्वाइंट एक्शन कमेटी, जयपुर
https://rajasthandeep.com/?p=4534 … ट्रांसफार्मर बदलने के लिए 4000 की रिश्वत ले रहा जेईएन गिरफ्तार- किसान की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई… जानिए विस्तृत समाचार…