crime newsrajasthanजयपुरराजस्थान

राजधानी की बैंक में दिन दहाड़े लूट, दोनों बदमाश स्कूटर पर फरार

  • जयपुर आयुक्तालय के नजदीक बैंक में वारदात
  • बैंककर्मियों समेत 8 लोगों को बंधक बनाकर नकदी ले गए

जयपुर. राजधानी में दो बदमाश सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से दिन दहाड़े लाखों रुपए लूट ले गए। बदमाशों ने बैंककर्मियों समेत आठ लोगों को बाथरूम में बंद किया तथा नकदी लूट ले गए। बैंक जयपुर आयुक्तालय से करीब एक किमी दूर ही है। बताया जा रहा है कि बैंक खुलते ही दो बदमाश आए तथा मैनेजर व कैशियर समेत 8 लोगों को बंधक बना लिया। लोगों को बाथरूम में बंद किया तथा नकदी लूट ली। एक बदमाश बैंक के अंदर और दूसरा बाहर खड़ा रहा। 20 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

https://rajasthandeep.com/?p=2576 दिन-दहाड़े 70 लाख की डकैती डालने वाले चार बदमाश गिरफ्तार- पुलिस ने तीन दिन में ही किया वारदात का खुलासा, सरगर्मी से चल रही अन्य बदमाशों की तलाश… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

बंदूक दिखाकर बंधक बनाया
जानकारी के अनुसार विधायकपुरी थाना क्षेत्र के चौमूं हाउस के पास बैंक सुबह खुला ही था। तभी दोनों बदमाश घुस गए। बंदूक दिखाकर वहां मौजूद कर्मचारियों को बंधक बनाकर रुपए और मोबाइल लूटे। फिर बाथरूम में बंद कर दिया। बैंक आते गए ग्राहकों को भी बंधक बनाते गए। इस बीच कैशियर और मैनेजर बैंक पहुंचे तो उन्हें भी बंदूक दिखाकर बंधक बना लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=2570 छत में छेद कर बैंक में घुसे चोर, लॉकर तोड़ ले गए लाखों के जेवरात… जानिए विस्तृत समाचार…

शोर मचाया तो फायर दागा
इस दौरान मैनेजर और कैशियर से सेफ खोलने के लिए कहा। सेफ खुलते ही बदमाशों ने रुपए निकाल लिए। इसके बाद फायर दागते हुए बदमाश वहां से चले गए। बताया जा रहा है कि बाथरूम में बंद लोग शोर मचाने लगे तो बदमाशों ने बाथरूम के गेट पर फायर किया।

https://rajasthandeep.com/?p=2563 पाक सीमा पर मिली हेरोइन, तस्कर बोला मेरी 20 किलो थी यह तो 14 है, मेरी नहीं – सीन रिक्रिएट के लिए आई एसओजी व बीएसएफ को झाडिय़ों में मिली 35 करोड़ की हेरोइन… जानिए विस्तृत समाचार…

बैंककर्मी की स्कूटी पर फरार
वारदात के बाद दोनों बदमाश बैंक कर्मचारी का स्कूटर लेकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने पर बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की। मामले में एक बदमाश पकड़े जाने की सूचना है। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरू की। वहीं, पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।#jaipur. Robbery in broad daylight in capital’s bank, both miscreants absconding on scooter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button