खेत में फसल की आड़ और अफीम की अवैध खेती

- डोडा-पोस्त की बुवाई, बरामद किए साढ़े सात हजार पौधे
जोधपुर. मथानिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई कर अफीम की अवैध खेती का पर्दाफाश किया है। जोधपुर ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई में खेत से 7354 पौधे बरामद किए गए हैं। आरोपी ने फसल की आड़ में अफीम की खेती कर रखी थी।
पुलिस के अनुसार मथानिया थानाधिकारी राजीव भादू ने टीम के साथ मांडियाई खुर्द के समीप खेत में कार्रवाई की। डोडा-पोस्त की खेती करने वाले किसान को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच करवड थानाधिकारी कैलाशदान चारण के सुपुर्द की गई है।
जाल बिछाकर कार्रवाई की
बताया जा रहा है कि आरोपी ने फसल बुवाई की आड़ में डोडा-पोस्त बो रखा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाया तथा कार्रवाई को अंंजाम दिया। खेत से करीब साढ़े सात हजार पौधे जब्त किए गए।
आरोपी किसान गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार मथानिया थाना इलाके के मांडियाई गांव में लाबुराम उर्फ शिव ने अपने खेत में अवैध तरीके से अफीम की खेती कर रखी थी। कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी किसान को गिरफ्तार कर लिया।#jodhpur/mathaniya.Illegal cultivation of opium under cover of crop in the field