crime newsrajasthanजोधपुरराजस्थान

खेत में फसल की आड़ और अफीम की अवैध खेती

  • डोडा-पोस्त की बुवाई, बरामद किए साढ़े सात हजार पौधे

जोधपुर. मथानिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई कर अफीम की अवैध खेती का पर्दाफाश किया है। जोधपुर ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई में खेत से 7354 पौधे बरामद किए गए हैं। आरोपी ने फसल की आड़ में अफीम की खेती कर रखी थी।

पुलिस के अनुसार मथानिया थानाधिकारी राजीव भादू ने टीम के साथ मांडियाई खुर्द के समीप खेत में कार्रवाई की। डोडा-पोस्त की खेती करने वाले किसान को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच करवड थानाधिकारी कैलाशदान चारण के सुपुर्द की गई है।

https://rajasthandeep.com/?p=2615 हाईवे पर एक करोड़ की लूट का राजफाश- कार में जा रहे लोगों से लूट ले गए थे नकदी भरे पार्सल, हवलदार समेत चार आरोपी पकड़े, दो वाहन जब्त किए… जानिए विस्तृत समाचार…

जाल बिछाकर कार्रवाई की
बताया जा रहा है कि आरोपी ने फसल बुवाई की आड़ में डोडा-पोस्त बो रखा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाया तथा कार्रवाई को अंंजाम दिया। खेत से करीब साढ़े सात हजार पौधे जब्त किए गए।

https://rajasthandeep.com/?p=2456 शटर पर सील और अंदर सेल्समैन, खिड़की से बिकती शराब- आबकारी की कार्रवाई पर सवाल कि सील लगाने के दौरान सेल्समैन अंदर कैसे, आखिर मौन क्यों है आबकारी अधिकारी… जानिए विस्तृत समाचार…

आरोपी किसान गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार मथानिया थाना इलाके के मांडियाई गांव में लाबुराम उर्फ शिव ने अपने खेत में अवैध तरीके से अफीम की खेती कर रखी थी। कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी किसान को गिरफ्तार कर लिया।#jodhpur/mathaniya.Illegal cultivation of opium under cover of crop in the field

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button