सिरोहीpoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

तनसिंह जन्म शताब्दी वर्ष मनाने की कार्य योजना तय

  • क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की बैठक
    सिरोही. क्षत्रिय युवक संघ के आनुषंगिक संगठन क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की वार्षिक कार्य विस्तार बैठक रविवार को हुई। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए कार्य योजना तय की गई। कार्यकर्ताओं ने वाॢषक योजना को लेकर परस्पर विचार-विमर्श किया। साथ ही संघ संस्थापक के जन्म शताब्दी वर्ष को लेकर होने वाले कार्यक्रमों पर भी जानकारी दी गई। बैठक सिरोही में महाराव सूरताण शिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित की गई।#Sirohi- Annual work expansion meeting of Kshatra Purusharth Foundation- a subsidiary organization of Kshatriya Yuvak Sangh

https://rajasthandeep.com/?p=4482 बेमौसम की बारिश से जिले में भारी नुकसान का अंदेशा, मावठ ने बर्बाद कर दी फसलें- बिजली गिरने से बकरियां काल-कवलित… जानिए विस्तृत समाचार… 

जन्म शताब्दी वर्ष पर दी जानकारी
बैठक में फाउंडेशन के केंद्रीय कार्य समिति सदस्य दिग्विजयसिंह कोलीवाड़ा का सान्न्ध्यि रहा। उन्होंने फाउंडेशन के वर्ष-2022 के वार्षिक कार्यों की विवेचना की तथा फाउंडेशन की अन्य गतिविधियों को लेकर जानकारी दी। साथ ही आगामी वर्ष की कार्य योजना बनाई। उन्होंने संघ संस्थापक तनसिंह के जन्म शताब्दी वर्ष के दौरान संघ कार्य में सहयोग करने की भी बात कही।

https://rajasthandeep.com/?p=4471 … शौर्य और पराक्रम की धरती है राजस्थान- अयोध्या में राम मंदिर को लेकर योगी आदित्यनाथ ने यह कहा  … जानिए विस्तृत समाचार…

इन सदस्यों ने की शिरकत
फाउंडेशन की इस बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। साथ ही विभिन्न मुद्दों पर सुझाव दिए। बैठक में भवानीसिंह भटाणा, मदनसिंह देलदर, देवराजसिंह मांडानी, नटवरसिंह कुआड़ा, दीपेन्द्रसिंह पीथापुरा, वीरसिंह पूनक, चंद्रवीरसिंह लुणोल, नारायणसिंह वेरापुरा, कृष्णपालसिंह वडवज समेत कई सदस्य मौजूद रहे।
https://rajasthandeep.com/?p=4478  … लाखों के फेर में कोख में ही कर रहे शिशुओं का सौदा- दलालों के जरिए हो रही तस्करी- आगे से आगे लाखों रुपयों में बेचे जा रहे शिशु … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button