
भाई व साले की जगह देने आए परीक्षा, तृतीय श्रेणी अध्यापक हैं दोनों आरोपी, अन्य तीन संदिग्ध भी गिरफ्तार
राजसमंद. अपने भाई व साले की जगह परीक्षा देने आए दो सरकारी शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर अन्य तीन जनों को भी गिरफ्तार किया गया है। डमी परीक्षार्थी बन कर आए दोनों आरोपी जालोर जिले के तथा तृतीय श्रेणी अध्यापक है।
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2011) को लेकर एसओजी के निर्देशों के साथ पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान सघन जांच कर द्वारकेश टीचर्स प्रशिक्षण कॉलेज में रविवार शाम अपने भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहे सरकारी थर्ड ग्रेड शिक्षक को गिरफ्तार किया गया। वहीं, एसओजी जयपुर से मिले इनपुट पर एसआरके कॉलेज में साले की जगह परीक्षा दे रहे सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार किया। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि सरकारी स्कूल में कार्यरत थर्ड ग्रेड शिक्षक सेली (झाब-जालोर) निवासी मांगीलाल पुत्र छगनलाल को अपने भाई के स्थान पर द्वारकेश कॉलेज से परीक्षा देते गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही से भाई रीट परीक्षा अभ्यर्थी सुरेशकुमार पुत्र छगनलाल को गिरफ्तार किया गया। दोनों के साथ 3 अन्य संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इनसे एक कार भी बरामद की है। इसी तरह करावली (झाब-जालोर) निवासी हाड़ेतरी (सांचौर-जालोर) स्कूल में कार्यरत शिक्षक श्रवण कुमार पुत्र भैराराम विश्नोई को एसआरके कॉलेज में अपने साले की जगह परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया। दोनों परीक्षार्थियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। दोनों गिरफ्तार शुदा आरोपी तृतीय श्रेणी शिक्षक है तथा जालोर में ही अध्यापन करवाते हैं।