- हाई रिस्क यूक्रेन से आई एक युवती व नए वेरिएंट के संक्रमितों वाले परिवार का एक सदस्य भी कोरोना संक्रमित
जयपुर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन राजस्थान पहुंच चुका है। प्रदेश में दस्तक देने के साथ ही ओमिक्रॉन के कुल नौ केस सामने आए हैं। इसमें दक्षिण अफ्रीका से आए एक परिवार के चार सदस्यों समेत उनके पांच रिश्तेदारों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा संक्रमित जयपुर में हैं। वहीं, हाई रिस्क यूक्रेन से आई एक युवती व ओमिक्रॉन संक्रमित परिवार के एक सदस्य में भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। इनको भर्ती करवा कर जीनोम सिक्वेंस के लिए सैम्पल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार जयपुर में अभी तक ओमिक्रॉन के नौ मरीज मिल चुके हैं। इससे वहीं, जयपुर में सोमवार सुबह एयरपोर्ट पर पहुंची एक युवती भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। यह हाई रिस्क कंट्री यूक्रेन से आई है। युवती को भर्ती कराया गया है। साथ ही शहर के आदर्श नगर में जिस परिवार के पांच सदस्य ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिले हैं, उनका एक और सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिला है। इन दोनों को संदिग्ध मरीज मानते हुए जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए सैंपल भेजा गया है।
राजस्थान देश का पांचवां राज्य
कनार्टक, गुजरात, महाराष्ट्र व दिल्ली के बाद ओमिक्रॉन वेरिएंट वाले मरीजों के लिहाज से राजस्थान अब पांचवां राज्य बन गया है। इससे पहले कर्नाटक के बंगलूरू में सबसे पहला केस सामने आया था। फिर गुजरात के जामनगर, महाराष्ट्र के मुंबई और दिल्ली में ओमिक्रॉन के केस सामने आए हैं।
इस तरह सामने आए केस
चिकित्सक बताते हैं कि गत दिनों आदर्शनगर स्थित एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उस व्यक्ति की जब कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की गई तो पता चला कि उससे ये परिवार भी मिलने आया था। इस परिवार के जब सैंपल लिए तो एक दिसंबर को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ट्रैवल हिस्ट्री व अन्य जानकारी ली तो पूरे मामले का पता चला। सामने आया कि यह कुछ दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका से जयपुर पहुंचे हैं। यह परिवार 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से निकला था। वहां सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। ये दक्षिण अफ्रीका से दुबई होते हुए मुंबई पहुंचे थे। दुबई और मुंबई में भी इस परिवार के लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद जयपुर पहुंचे और 28 नवंबर को जयपुर में सिटी पैलेस में एक शादी समारोह में भी शामिल हुए।
अभी और ढूंढे जा रहे कॉन्टेक्ट
अधिकारी बताते हैं कि दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार सहित उनके सम्पर्क में आए 34 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इसमें से नौ लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। बाकी 25 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है। परिवार के संपर्क में सीकर जिले के अजीतगढ़ का एक परिवार भी आया था। विभाग ने सीकर में उन सभी आठ लोगों की भी ट्रेसिंग की। वे सभी कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं। इनके संपर्क में आए सभी लोगो की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर सैंपल लिए जा रहे हैं।#Increased concern in Rajasthan: Omicron’s most infected in Jaipur